Home Rajya उत्तर प्रदेश UP: ईदगाह पर पहुंचे सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, बच्चों को दीं ईदी, बोले- चलो गले लगा लें सारी दुनिया बाँटे सेंवईयों सी मीठी ख़ुशियाँ…

UP: ईदगाह पर पहुंचे सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, बच्चों को दीं ईदी, बोले- चलो गले लगा लें सारी दुनिया बाँटे सेंवईयों सी मीठी ख़ुशियाँ…

0
UP: ईदगाह पर पहुंचे सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, बच्चों को दीं ईदी, बोले- चलो गले लगा लें सारी दुनिया बाँटे सेंवईयों सी मीठी ख़ुशियाँ…

सपा मुखिया अखिलेश यादव आज सुबह लखनऊ ईदगाह पर पहुंचे और सभी को ईद की बधाई दी. उन्होंने कहा हम सब एक हैं जो सभी को साथ लेकर चलता है वही तरक्की और खुशहाली के रास्ते पर आगे तरक्की करता है. ईद का त्योहार पूरे देश में खुशियों के साथ मनाया जा रहा है. प्रदेश में अलग-अलग जगहों पर ईद की नमाज पढ़ी गई और सभी ने एक दूसरे को ईद के त्योहार की बधाई दी. इस मौके पर सपा मुखिया राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव लखनऊ स्थित ईदगाह पर पहुंचे और सभी को ईद के त्योहार की बधाई और साथ ही शुभकामनाएं दीं.और कहा कि मैं हर बार ईद के अवसर पर ईदगाह पर आता हूं और सभी को ईद की मुबारकबाद देता हूं. ईद की स्वादिष्ट सेवइयां भी खाता हूं. उनकी मिठास मुझे साल भर अपने भाइयों की याद दिलाती है.

अभी कुछ दिनों पहले ही होली का त्योहार मनाया गया. हम लोग एक दूसरे से गले मिले. ईद पर हम आप लोगों से गले मिले. हमारी धरती हमें धैर्य रखना सिखाती है.जो सभी को साथ लेकर चलता है वही तरक्की और खुशहाली के रास्ते पर आगे बढ़ता है. इसी दौरान ईदगाह पर मौजूद भीड़ ने अखिलेश यादव का अभिवादन करने के लिए अखिलेश यादव जिंदाबाद के नारे लगाते रहे.

बच्चों से मिलकर, बच्चों को बांटी ईदी
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ईद के इस मौके पर बच्चों से भी मुलाकात की एवं बच्चों को गले लगाया और उनको भी ईद की ढेर सारी बधाइयां दीं और पढ़ाई कर देश में नाम रोशन करने के लिए सीख दी और बच्चों को इसी बीच ईदी भी बाटी जिससे बच्चों के चेहरे खिल उठें.

Up: ईदगाह पर पहुंचे सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, बच्चों को दीं ईदी, बोले- चलो गले लगा लें सारी दुनिया बाँटे सेंवईयों सी मीठी ख़ुशियाँ… 3
ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version