Home झारखण्ड हजारीबाग बड़कागांव मेला स्थल में शौचालय नहीं, लोगों को होगी परेशानी

बड़कागांव मेला स्थल में शौचालय नहीं, लोगों को होगी परेशानी

0

बड़कागांव . बड़कागांव के दैनिक बाजार मेला स्थल में शौचालय नहीं रहने के कारण रामनवमी जुलूस में शामिल लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. ज्ञात हो कि अष्टमी की रात महावीर झंडा के साथ जुलूस निकल जायेंगे. बड़कागांव के डेली मार्केट स्थित बसंती दुर्गा मंदिर में नवमी की पूजा की जायेगी. इसी दिन मंदिर के प्रांगण में मेले का आयोजन किया जायेगा. विभिन्न अखाड़ों से महावीरी झंडा के साथ गाजे बाजे एवं जुलूस के साथ लोग मेले में पहुंचेंगे. मेले में 30 हजार से अधिक लोगों की संख्या उमड़ती है. लेकिन इस स्थल में शौचालय नहीं रहने से लोगों को काफी परेशानी होगी. हालांकि दैनिक बाजार मेला स्थल से 200 मीटर दूर स्थित आदर्श समाज विद्यालय के पास एक सुलभ शौचालय है, लेकिन वह भी बंद रहता है. रामनवमी महासमिति के अध्यक्ष विवेक सोनी, बसंती दुर्गा मंदिर पूजा समिति के अध्यक्ष सुरेंद्र सोनी ने प्रशासन से सुविधा उपलब्ध कराने की मांग की है. रामनवमी महासमिति के अध्यक्ष विवेक कुमार सोनी ने बताया कि इस संबंध में डीसी को अवगत कराया हूं .उम्मीद है प्रशासन द्वारा पिंक टॉयलेट उपलब्ध कराया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version