सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने आज विशेष स्वतंत्रता दिवस है, जिसकी विशेष बधाई और शुभकामनाएं.यूं तो हर 15 अगस्त को हमारे देश का स्वतंत्रता दिवस आता है, लेकिन इस बार हम अपनी आजादी के 75 वें वर्ष में प्रवेश कर रहे हैं अर्थात हम अपनी आजादी की तीन चौथाई सदी में प्रवेश कर रहे हैं. इसलिए ये एक विशेष स्वतंत्रता दिवस है.
बदलना चाहिए सरकारों का स्वरूप
उन्होंने कहा कि आज नया युग है. इसलिए सरकारों का स्वरूप भी बदलना चाहिए. सरकार को शासन नहीं, जनता की सेवा करने वाले सर्विस प्रोवाइडर अर्थात सेवा प्रदाता की तरह काम करने का संकल्प लेना होगा. ऐसा करके ही हम जनहित में जनता की सुविधाओं को बढ़ाने के लिए काम कर सकते हैं और करेंगे भी.
Also Read: चुनाव आयोग की वेबसाइट में सेंध, अखिलेश यादव ने कहा- कहीं इसे राज्याश्रय तो प्राप्त नहीं है
मिलिट्री स्कूल में पढ़ा अनुशासन का पाठ
अखिलेश यादव ने कहा कि मिलिट्री स्कूल में पढ़ाई के दौरान मैंने देश के लिए जीवन समर्पित करने का जो पाठ पढ़ा, वह आज भी याद है और हमेशा रहेगा. उन्होंने कहा कि मिलिट्री स्कूल में ही अनुशासन का वह पाठ भी पढ़ा, जिसने सिखाया कि चाहे व्यक्तिगत जीवन हो, सामाजिक जीवन हो या राजनीतिक जीवन, सभी जगह अनुशासन को महत्व दो. यही अनुशासन राजनीति में ‘अनुशासन से शासन’ के प्रेरणा वाक्य को जन्म दे गया.
2022 में बनाएं सपा की सरकार
बता दें, देश के नाम जारी चिट्ठी में सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने अपनी सरकार में हुए कामकाज को भी बताया है. उन्होंने लोगों से न्यू यूपी बनाने के संकल्प को साकार करने के लिए 2022 में सपा को चुनाव में जिताने की अपील की है.
Posted by : Achyut Kumar