आधार को अपडेट कराने की अपील
कानपुर कलेक्ट्रेट में जिला स्तरीय आधार समिति की बैठक में भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) क्षेत्रीय कार्यालय लखनऊ के अधिकारी अमित सिंह ने बताया कि, जनता आधार कार्ड को आसानी से अपडेट करा सकती हैं. आधार कार्ड में लोगों को अपना पता और मोबाइल नंबर हमेशा अपडेट रखना चाहिए.
नजदीकी केंद्र से अपडेट कराएं आधार
क्षेत्रीय अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया है कि अगर आपका आधार कार्ड जारी हुए 10 साल या उससे अधिक हो गए हैं तो अपना आधार कार्ड को अपडेट जरूर कराएं ले. इसके लिए अपने पते और पहचान का वैध प्रमाण लेकर नजदीकी आधार केंद्र पर 50 रुपये का शुल्क देकर आधार अपडेट करा सकते हैं. आधार अपडेशन की शिकायत हेल्प लाइन नंबर-1947 पर भी कर सकते हैं.
25 रुपये में आनलाइन कराएं अपडेशन
भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) की आधिकारिक वेबसाइट https://ssup.uidai.gov.in/ssup/ पर आप पते और पहचान का वैध प्रमाण पत्र अपलोड कर सकते है, जिसके लिए निर्धारित शुल्क 25 रुपये देना होगा. साथ ही नजदीकी आधार केंद्र का पता जानने के लिए https:// appointments.uidai.gov.in/ bookappointment.aspx पर लॉगिन करें. भुवन पोर्टल https://bhuvan.nrsc.gov.in/aadhaar/ के माध्यम से भी अपने नजदीकी आधार केंद्र की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
ज्यादा से ज्यादा करे आधार अपडेट
जिलाधिकारी विशाख जी अय्यर ने लोगों से अपील की है कि वे अपना आधार कार्ड जरूर अपडेट कराएं, ताकि अधिक से अधिक लोगों का आधार कार्ड अपडेट हो सके. उन्होंने बताया कि ,एक महीने में लगभग 25 हजार नए आधार नामांकन और लगभग 54 हजार आधार अपडेट किए गए हैं.
रिपोर्ट- आयुष तिवारी, कानपुर