UP News: बरेली में युवक की पीट-पीटकर हत्या, चार अज्ञात पर रॉड से हमले का आरोप, जांच में जुटी पुलिस

Bareilly News: सिरौली थाना क्षेत्र के मेन गौटिया निवासी निवासी बादाम सिंह (18 वर्ष) की रविवार को इलाज के दौरान जिला अस्पताल में मौत हो गई. मृतक के भाई धर्मेंद्र ने बताया कि बादाम सिंह अपने खेत में काम कर रहा था. इसी दौरान गांव का रहने वाला मान सिंह उसके पास पहुंचा. उसने बड़े भाई की बाइक मांगी, और...

By Sohit Kumar | November 27, 2022 7:21 PM
feature

Bareilly News: बरेली में एक युवक अपने दोस्त के साथ बाइक से गया था, लेकिन रास्ते में अज्ञात लोगों ने हमला कर दिया. इस दौरान चार लोगों पर लोहे की रॉड से पीट-पीटकर हत्या का आरोप है. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. मामला सिरौली थाना क्षेत्र के मेन गौटिया निवासी युवक की मौत का है.

बादाम सिंह को अपने साथ लेकर गया था मान सिंह

दरअसल, मेन गोटिया गांव निवासी बादाम सिंह (18 वर्ष) की रविवार को इलाज के दौरान जिला अस्पताल में मौत हो गई. जिला अस्पताल में मौजूद मृतक के भाई धर्मेंद्र ने बताया कि बादाम सिंह अपने खेत में काम कर रहा था. इसी दौरान गांव का रहने वाला मान सिंह उसके पास पहुंचा. उसने बड़े भाई की बाइक मांगी. वह बाइक मिलने के बाद बादाम सिंह को भी अपने साथ लेकर गणेश नगर गांव गया था

लोहे की रॉड से चार अज्ञात लोगों ने किया हमला

धर्मेंद्र ने बताया कि मान सिंह किसी लड़की से मिलने के लिए गया था. बादाम सिंह भी उसके साथ था. बाइक को मान सिंह चला रहा था. वहां से वापस लौटने के दौरान गणेश नगर के पास चार अज्ञात लोगों ने उनकी बाइक घेर ली. इस दौरान पीछे बैठे बादाम सिंह पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं मान सिंह मौका देखकर बाइक लेकर घर वापस लौट आया. इसी दौरान रास्ते से गुजर रहे किसी व्यक्ति ने बादाम सिंह को पहचान लिया, और उसके घर परिजनों को सूचना दी.

मान सिंह ने घटना की जानकारी बादाम सिंह के परिवार को दी. उसने बताया कि चार लोगों ने उसपर लोहे की रॉड से हमला किया था. मौके पर पहुंचे घरवाले घायल बादाम सिंह को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाए, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो चुकी थी. अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. परिजनों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी, इसके बाद पुलिस ने मान सिंह से पूछताछ शुरू कर दी. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी.

बीए का स्टूडेंट है मृतक

मृतक गुलरिया गौरीशंकर महाविद्यालय में बीए तृतीय वर्ष का छात्र था. वह ई रिक्शा चलाकर परिवार चलाता था.

रिपोर्ट- मुहम्म्द साजिद, बरेली

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version