Home Badi Khabar सरप्राइज देने के लिए तैयार ताजनगरी आगरा, 75 घंटे में भगवान टॉकीज चौराहे का होगा कायाकल्प

सरप्राइज देने के लिए तैयार ताजनगरी आगरा, 75 घंटे में भगवान टॉकीज चौराहे का होगा कायाकल्प

0
सरप्राइज देने के लिए तैयार ताजनगरी आगरा, 75 घंटे में भगवान टॉकीज चौराहे का होगा कायाकल्प

आगरा के भगवान टॉकीज चौराहा की सूरत बहुत जल्द बदलने जा रही है. आजादी के अमृत महोत्सव के तहत आवास और शहरी मंत्रालय भारत सरकार ने ऐतिहासिक ताजनगरी आगरा को अपनी लिस्ट में शामिल किया है. इसके तहत कम से कम एक चौराहा या स्थल का पूरी तरह कायाकल्प किया जाने वाला है.

Also Read: PM मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का कार्य 75% पूरा, भक्तों को नजर आने लगी मंदिर की भव्यता

दरअसल, समूचे देश के 22 शहरों को सेलेक्ट किया गया है. सबसे खास बात यह है कि 75 घंटे में भगवान टॉकीज चौराहा का कायाकल्प करने का काम पूरा कर लिया जाएगा. इसके लिए फ्लाई ओवर के नीचे रंगाई पुताई के साथ स्कूली बच्चे पेंटिंग्स कर रहे हैं. इसके साथ ही सड़क की साइड पटरी को ठीक करने, चौराहा चौड़ीकरण, ऑटो, रिक्शा और ठेले वाला को व्यवस्थित करने का काम हो रहा है.

Also Read: तसवीरों में PM नरेंद्र मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट काशी विश्वनाथ कॉरिडोर, दिसंबर में लोकार्पण का लक्ष्य

फ्लाई ओवर के नीचे पौधों को लगाया जा रहा है. स्वच्छता के लिए डस्टबिन भी लगाए जा रहे हैं. इस चौराहे को जाम मुक्त बनाने की कोशिश भी है. कहने का मतलब है कि ताजमहल के दीदार के लिए आने वाले लोगों को भगवान टॉकीज चौराहा सरप्राइज गिफ्ट देने वाला है. अब, भगवान टॉकीज चौराहे पर ना तो गाड़ियों की जाम लगेगी और ना ही गंदगी का अंबार. इसके साथ चारों तरफ हरियाली भी दिखती रहेगी.

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version