समाजवादी पार्टी की सरकार में राज्य मंत्री रहे शिव कुमार राठौर की आगरा सहित कई जिलों में सलोनी ऑयल मिल के नाम से फर्म संचालित की जा रही है. कुछ समय पहले ही शिव कुमार राठौर का निधन हो गया था. उनकी गिनती समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के करीबियों में होती थी. परिवार के लोग अब कारोबार को देखते हैं. आगरा में इनकी शमशाबाद में महेश एडिबल ऑयल मिल स्थित है. इसके अलावा कई और कार्यालय भी आगरा में मौजूद है.
सेंट्रल जीएसटी की टीम करीब 3:30 बजे ही सलोनी मिल के कार्यालय पर पहुंच गई. छापेमारी की सूचना मिलते ही कारोबारियों ने क्षेत्र में सभी दुकानें पूरी तरह से बंद कर दी. बताया जा रहा है कि टीम सभी कार्यालयों में फर्म के खरीद और बिक्री संबंधित दस्तावेजों की जांच कर रही है और कर्मचारियों से लगातार पूछताछ चल रही है.
Also Read: सुभासपा लड़ेगी BMC चुनाव, ओमप्रकाश राजभर को मिला उद्धव ठाकरे का साथ, पूर्वांचल फैक्टर ने बनाया सियासी साझेदार
सपा सरकार में पूर्व राज्य मंत्री रहे शिव कुमार राठौर के करीब 26 ठिकानों पर इससे पहले 2019 में आयकर विभाग द्वारा छापामार कार्रवाई की गई थी. जिसमें आगरा, दिल्ली, मथुरा, राजस्थान और पश्चिम बंगाल के कोलकाता में स्थित कार्यालय शामिल थे.