Agra News: विदेशी मेहमानों के लिए सज रहा आगरा, रंग बिरंगी छतरियों के नीचे उठा सकेंगे आनंद

फरवरी महीने में आने वाले विदेशी मेहमानों के लिए आगरा को भव्य और सुंदर रूप दिया जा रहा है. आगरा विकास प्राधिकरण द्वारा बनाए गए सेल्फी प्वाइंट को और ज्यादा आकर्षक बनाने के लिए प्रांगण में रंग बिरंगी छतरियां लगाई गई हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 1, 2023 8:06 PM
feature

Agra News: फरवरी महीने में आने वाले विदेशी मेहमानों के लिए आगरा को भव्य और सुंदर रूप दिया जा रहा है. आगरा विकास प्राधिकरण द्वारा बनाए गए सेल्फी प्वाइंट को और ज्यादा आकर्षक बनाने के लिए प्रांगण में रंग बिरंगी छतरियां लगाई गई हैं. विदेशी मेहमान जब सेल्फी प्वाइंट का दीदार करने आएंगे तो इन रंग बिरंगी छतरियों के नीचे घूमते हुए दिखाई देंगे. साथ ही आई लव आगरा सेल्फी प्वाइंट पर विदेशी और देशी पर्यटक हर तरह के व्यंजन का स्वाद भी चख सकेंगे.

यूपी के 4 शहरों में महत्वपूर्ण बैठक फरवरी माह में शुरू हो जाएगी. उनमें से आगरा भी एक है. G-20 समिट के दौरान आने वाले मेहमानों के लिए आगरा को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है. इसके साथ ही आने वाले डेलिगेट्स को ब्रज की संस्कृति से परिचित कराया जाएगा. इसके लिए जिस रूट से प्रतिनिधिमंडल गुजरेगा उस रूट की दीवारों पर चित्रकारी की जा रही है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version