Agra News: आगरा की एक महिला डॉक्टर को शहर छोड़कर अपने परिवार के साथ पलायन को मजबूर होना पड़ा. महिला डॉक्टर ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मदद की गुहार लगाई है. इस बीच रविवार को समाजवादी पार्टी ने भी ट्विटर हैंडल पर महिला डॉक्टर का वीडियो शेयर कर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है.
आगरा में सत्ता संरक्षित माफिया डॉन की धमकी के बाद राजस्थान पलायन को मजबूर हुआ आगरा का डॉक्टर परिवार। पीड़िता ने स्वयं वीडियो जारी कर बयां किया कैसे लगातार ब्लैकमेलिंग, एक्सटोर्शन और हमलों से उत्पीड़ित है परिवार। पीड़ितों को पूर्ण सुरक्षा मुहैया करा दोषियों पर हो कठोरतम कार्रवाई। pic.twitter.com/mn8UhsZtd0
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) March 20, 2022
प्राप्त जानकारी के अनुसार, महिला डॉक्टर शाहगंज थाना क्षेत्र की रहने वाली हैं और उनके पति भी पेशे से डॉक्टर हैं. महिला डॉक्टर के अनुसार, उन्होंने 16 मार्च को थाना शाहगंज में मुकदमा दर्ज कराया था. जिसमें फतेहगढ़ सेंट्रल जेल में बंद सुधीर सिंह भदोरिया को नामजद किया है, और इसके अलावा ऋषि मार्ग शाहगंज निवासी महेश सिंह और उनकी पत्नी गौरी सिंह, बहन ममता सिंह, मां, साली सुमन और रेनू को नामजद किया है. सुधीर सिंह फतेहगढ़ जेल में आजीवन कारावास की सजा काट रहा है.
महिला डॉक्टर ने आरोप लगाया है कि ममता सिंह ने उसे अपने जाल में फंसा कर घर बुलाया उसके बाद महेश की पत्नी गौरी ने दोस्ती कर ली, और उसे पार्टी में बुलाने के बहाने बेहोश कर पति महेश के साथ आपत्तिजनक फोटो खींच लिए. जिन्हें वायरल करने की धमकी देकर 5 लाख रुपये की चौथ मांगी जा रही थी. महिला डॉक्टर ने जब चौथ नहीं दी, तो फतेहगढ़ सेंट्रल जेल में बंद सुधीर सिंह भदोरिया से फोन करा कर धमकी भी दी गई.
वहीं, महिला डॉक्टर ने बताया कि इस बारे में उन्होंने कई बार थाना और पुलिस के अधिकारियों से शिकायत भी की, लेकिन उनकी कहीं भी सुनवाई नहीं हुई. इसके बाद 28 फरवरी को उन्होंने अपने नर्सिंग होम पर ताला लगा दिया, और अपने परिवार के साथ आगरा से पलायन कर जयपुर में रह रही हैं. उन्होंने बताया कि कुछ दिन पहले उनके पति की कार को ट्रक ने कुचलने का प्रयास किया. जिसमें उनके पति घायल हो गए और उनका इलाज धौलपुर के एक निजी अस्पताल में चल रहा है.
योगी सरकार से मदद के लिए जारी महिला डॉक्टर का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसके बाद रविवार दोपहर को समाजवादी पार्टी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से इस वीडियो को शेयर कर लिखा गया कि, ‘आगरा में सत्ता संरक्षित माफिया डॉन की धमकी के बाद राजस्थान पलायन को मजबूर हुआ आगरा के डॉक्टर का परिवार. पीड़िता ने स्वयं वीडियो जारी कर बयां किया कैसे लगातार ब्लैकमेलिंग, एक्सटोर्शन और हमलों से उत्पीड़ित है परिवार. पीड़ितों को पूर्ण सुरक्षा मुहैया करा दोषियों पर हो कठोरतम कार्रवाई’
रिपोर्ट- राघवेंद्र गहलोत
यूपी के प्रयागराज में शादी की खुशियां मातम में बदली, फेरे से पहले ही हो गया मर्डर
झारखंड की नहर में डूबने से यूपी के दो युवकों की मौत, दोस्तों के साथ गए थे नहाने
प्रयागराज ADM के सामने उनके बेटे को रौंदते हुए निकली कार,बेटे की हुई मौत
लैप्रोस्कोपिक हर्निया सर्जरी पर राष्ट्रीय संगोष्ठी हुई आयोजित, विशेषज्ञों ने साझा किए अद्यतन अनुभव