BJP की एक और बैठक में नहीं दिखे केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी, सियासी गलियारों में चर्चा तेज

ajay mishra teni latest news: बीजेपी के यूपी प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान ने ब्राह्मण नेताओं के साथ बैठक की है. बैठक के बाद सभी नेताओं ने राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की है. मुलाकात के दौरान अजय मिश्रा टेनी नजर नहीं आए, जिसको लेकर चर्चा शुरू हो गई है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 27, 2021 11:30 AM
an image

यूपी चुनाव की तैयारी में जुटी बीजेपी ने दिल्ली में सरकार और संगठन से जुड़े नेताओं के साथ बैठक की है. इस बैठक में प्रदेश के बड़े नेता शामिल रहे, हालांकि बैठक में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी नहीं दिखे, जिसके बाद उनको लेकर सियासी गलियारों में चर्चा तेज हो गई है. अजय मिश्रा टेनी को लेकर विपक्ष लगातार सरकार पर हमलावर है.

सियासी गलियारों में चल रही चर्चा के मुताबिक बीजेपी के यूपी प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान ने ब्राह्मण नेताओं के साथ बैठक की है. बैठक के बाद सभी नेताओं ने राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की है. मुलाकात के दौरान अजय मिश्रा टेनी नजर नहीं आए, जिसको लेकर चर्चा शुरू हो गई है.

पीएम मोदी की बैठक में भी नहीं थे शामिल– बता दें कि पिछले दिनों पीएम मोदी ने यूपी और उत्तराखंड के सांसदों की बैठक अपने आवास पर बुलाई थी. इस बैठक में भी अजय मिश्रा टेनी शामिल नहीं थे. विपक्ष लगातार अजय मिश्रा टेनी के इस्तीफे की मांग कर रही है.

लखीमपुर हिंसा के बाद सुर्खियों में है टेनी- लखीमपुर हिंसा के बाद केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी लगातार सुर्खियों में है. इस हिंसा में टेनी के बेटे को पुलिस ने मुख्य आरोपी बनाया है. टेनी के बेटे आशीष मिश्रा पर साजिशन हत्या का आरोप लगा है. वहीं विपक्ष इसके बाद टेनी के इस्तीफे की मांग कर रही है.

ब्राह्मणों को मनाने में जुटी बीजेपी- यूपी के चुनावी दंगल में कूदी भाजपा ब्राह्मणों को मनाने में जुट गई है. इसी कड़ी में बीजेपी ने राज्य के बड़े नेताओं की बैठक बुलाई थी. बैठक के बाद बताया जा रहा है कि सभी नेता अपने-अपने इलाकों के प्रबुद्ध लोगों के से मिलेंगे और पार्टी के लिए सपोर्ट मांगेंगे.

Also Read: कुलदीप सेंगर से लेकर अजय मिश्रा टेनी तक… इन ‘रसूखदार’ नेताओं पर कार्रवाई को लेकर BJP की हो चुकी है किरकिरी

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version