Aligah Crime News: अवैध संबंधों में फौजी की गोली मारकर की हत्या, हत्यारोपी फरार

अलीगढ़ में दीपावली के दिन फौजी को लाठी-डंडों से पीटा गया और फौजी की गोली मारकर हत्या कर दी गई. हत्यारोपी अभी फरार हैं, पुलिस टीमें लगातार दबिश दे रही हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 25, 2022 8:50 AM
an image

Aligarh News: अलीगढ़ के थाना टप्पल में गांव मानपुर रसूलपुर में फौजी बीकन कुमार दीपावली की छुट्टी पर घर आया था. फौजी बीकन कार से दवा लेकर लौट रहा था. तभी गांव के ही बबलू, सोनू, विजयपाल, रवि आदि ने हाथों में लाठी डंडा व तमंचा लेकर आए और फौजी की गाड़ी को घेर लिया. लाठी-डंडों से पहले गाड़ी को तोड़ डाला, फिर फौजी को गाड़ी से बाहर निकाला और लाठी-डंडों से जमकर पीटा. आरोपितों ने फौजी बीकन पर गोली चला दी, जिससे मौके पर ही फौजी की मौत हो गई.

अवैध संबंध को लेकर हत्या, आरोपी फरार

अलीगढ़ के एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि मृतक के पिता जगत सिंह की तहरीर के आधार पर बबलू, विजयपाल, सोनू, रवि, दीपक छोटू, वेद प्रधान और प्रताप के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है. तहरीर में बताया गया है कि उसके बेटे बीकन के विजयपाल की पत्नी से प्रेम संबंध थे, जिसके चलते बीकन की गोली मारकर हत्या की गई. हत्यारोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित की गई हैं. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version