अयोध्याः ‘कांग्रेस के कारण रामलला तंबू में…’ महंत राजू दास का बड़ा बयान, दिग्विजय सिंह पर साधा निशाना

अयोध्या के हनुमानगढ़ी मंदिर के पुजारी महंत राजू दास ने एक बार फिर कांग्रेस पर हमला बोला है. उन्होंने कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के ट्वीट का जवाब देते हुए कहा है कि कांग्रेस के कारण रामलला इतने दिन एक तंबू में रहे. उन्होंने कहा कि इन्होंने भगवान राम को काल्पनिक साबित करने की कोशिश की.

By Pritish Sahay | January 16, 2024 11:36 AM
an image

अयोध्या के हनुमानगढ़ी मंदिर के पुजारी महंत राजू दास का एक और विवादित बयान सामने आया है. इस बार उन्होंने कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के ट्वीट पर पलटवार किया है. पुजारी महंत राजू दास ने कहा है कि यह कांग्रेस की वजह से है कि यह मुद्दा इतने लंबे समय तक चला. कांग्रेस ने अपने राजनीतिक लाभ के लिए भगवान राम को काल्पनिक साबित करने की कोशिश की. उन्होंने भगवान राम को तंबू में रखा. कांग्रेस ने दिल्ली में गायों और हिंदू संतों को गोली मारी. उन्होंने कई बार सनातन धर्म को नीचा दिखाने की कोशिश की है. ये वही दिग्विजय सिंह हैं जिन्होंने अपनी किताब में लिखा था कि हिंदू संत बोको हराम से भी ज्यादा उग्रवाद फैला रहे हैं. यह कांग्रेस पार्टी और दिग्विजय सिंह ही हैं जिन्होंने ‘भगवा आतंकवाद’ शब्द गढ़ा है.

न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए हनुमानगढ़ी मंदिर के पुजारी महंत राजू दास ने सोनिया गांधी और राहुल गांधी पर भी कटाक्ष करते हुए कहा कि उन्होंने कहा कि जहां कोर्ट ने आदेश दिया था वहां मंदिर नहीं बन रहा है. फिर कहां बन रहा है? सोनिया गांधी और राहुल गांधी को आकर बताना चाहिए. राजू दास ने कहा कि मंदिर का ठीक उसी जगह पर निर्माण हो रहा है जिसके लिए हम लड़ रहे थे.

गौरतलब है कि इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, सोनिया गांधी और अधीर रंजन चौधरी ने अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह का निमंत्रण को ठुकरा दिया था. इसपर कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा था कि कितने आमंत्रित लोगों ने निमंत्रण स्वीकार किया है..? निमंत्रण को किसी भी स्थापित धर्म गुरु ने निमंत्रण स्वीकार नहीं किया है. उन्होंने अधूरे निर्माण पर अपनी आपत्ति जताई है. दिग्विजय सिंह ने कहा था कि जिस मंदिर का निर्माण अधूरा हो, वहां किसी भी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा नहीं की जा सकती, यह अशुभ माना जाता है. वहीं इस बयान के जवाब में हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास ने पलटवार करते हुए कहा था कि जहां प्राण प्रतिष्ठा होनी है वह जगह पूरी है.

कौन हैं महंत राजू दास

बता दें महंत राजू दास अयोध्या के हनुमानगढ़ी मंदिर के पुजारी हैं. अपने बयानों के कारण वो अक्सर सुर्खियों में रहते हैं. इससे पहले भी महंत राजू दास ने समाजवादी पार्टी के अखिलेश यादव, कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया समेत कई और नेताओं के खिलाफ विवादित बयान दिया था. सिद्धारमैया के नाम को लेकर तंज कसते हुए राजू दास ने कहा था कि सिद्धारमैया के बस नाम में ही राम है, लेकिन उनके काम कालनेमि वाले हैं.

Also Read: घना कोहरा, कड़ाके की ठंड… ट्रेनें लेट-फ्लाइट कैंसिल, जानिए कब तक रहेगा मौसम का ऐसा तेवर

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version