हिंदू राष्ट्र की मांग पूरी कराने के लिए एक वर्ष से प्रयासरत
बता दें, जगद्गुरु परमहंसाचार्य हिंदू राष्ट्र की मांग पूरी कराने के लिए एक वर्ष से प्रयासरत हैं. वह पिछले साल 16 दिन का अनशन भी कर चुके हैं. उनका कहना है कि जब आजादी के बाद मुसलमानों को पाकिस्तान दे दिया गया, तो अब वे वहीं जाकर रहें. उन्होंने बताया कि उनके हिंदू राष्ट्र की मांग को कई हिंदूवादी संगठनों का भी समर्थन प्राप्त है.
Also Read: जगद्गुरु परमहंस आचार्य महाराज की विवादास्पद मांग, बोले- 2 अक्टूबर तक भारत घोषित करो हिंदू राष्ट्र वरना…
तपस्वी छावनी में किया कफन पूजन
अपनी मांग के क्रम में जगद्गुरु परमहंसाचार्य ने बुधवार को तपस्वी छावनी में कफन पूजन किया. इसके बाद 02 अक्टूबर तक भारत देश को हिंदू राष्ट्र घोषित न होने पर वे इसी दिन दोपहर 12 बजे पूजित कफन को लेकर सरयू में जलसमाधि ले लेंगे.
Also Read: हनुमानगढ़ी के महंत राजूदास ने AAP को बताया कालनेमि कहा- इनका राम से कोई मतलब नहीं, मजबूरी में आए हैं अयोध्या
दो अक्टूबर को विभिन्न संगठनों के लोग पहुंचेंगे अयोध्या
जगद्गुरु परमहंसाचार्य ने बताया कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र भेजकर मांग पूरी न होने पर पहले ही जलसमाधि लेने की जानकारी दे दी गई है. उनका बताया कि दो अक्टूबर को बड़ी संख्या में विभिन्न संगठनों के लोग उनके समर्थन में अयोध्या पहुंचेंगे.
Posted By: Achyut Kumar