Home Badi Khabar Azam Khan News: अब्दुल्ला आजम के दो जन्म प्रमाण पत्र मामले में कोर्ट ने किया 10 हजार रुपये जुर्माना

Azam Khan News: अब्दुल्ला आजम के दो जन्म प्रमाण पत्र मामले में कोर्ट ने किया 10 हजार रुपये जुर्माना

0
Azam Khan News: अब्दुल्ला आजम के दो जन्म प्रमाण पत्र मामले में कोर्ट ने किया 10 हजार रुपये जुर्माना

Azam Khan News: पूर्व मंत्री व सपा नेता आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम खान के दो जन्म प्रमाण पत्र मामले में एमपी-एमएलए कोर्ट में गुरुवार को सुनवाई थी. लेकिन बचाव पक्ष के अधिवक्ता जिरह के लिये नहीं पहुंचे. इस पर कोर्ट ने आजम खान, अब्दुल्ला आजम और तंजीन फातिमा पर 10 हजार रुपये जुर्माना लगाया है.

जानकारी के अनुसार कोट इस मामले में शुक्रवार को फिर सुनवाई करेगा. कोर्ट ने आजम खान, अब्दुल्ला आजम और तंजीन फातिमा को व्यक्तिगत रूप से तलब किया है. बीजेपी विधायक आकाश सक्सेना ने इस मामले में रिपोर्ट दर्ज करायी थी. पुलिस कोर्ट में आजम खान, अब्दुल्ला आजम और तंजीन फातिमा के खिलाफ चार्जशीट दाखिलकर चुकी है. कोट में गुरुवार को हुई सुनवाई के दौरान गवाह रूप में विवेचक नरेंद्र त्यागी और किशन अवतार पहुंचे थे.

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version