Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली जोन के अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी) राजकुमार का मंगलवार देर तबादला हो गया है. वह मुख्यालय में एडीजी लॉजिस्टिक्स बनाए गए हैं. जबकि बरेली के नए एडीजी की जिम्मेदारी 1991 बैच के आईपीएस अफसर प्रेमचंद मीणा को मिली है.
आईपीएस प्रेमचंद मीणा को सरहानीय कार्यों के लिए दो बार राष्ट्रपति पुरस्कार मिल चुका है. गृहमंत्री और राज्यपाल पुरुस्कार के साथ ही उल्लेखनीय कार्यों के लिए कई पदक मिले हैं. विश्वनीय सूत्रों की मानें तो वह मूल रूप से राजस्थान के टोंक जनपद के देवीखेड़ा गांव निवासी हैं.
बीएसएफ में भी डीआईजी रह चुके हैं. इसके साथ ही एसएसपी कानपुर समेत कई जिलों में जिम्मेदारी संभाल चुके हैं. एडीजी पुलिस आवास और एडीजी कार्मिक भी रहे थे. वह वर्तमान में डीजीपी ऑफिस में एडीजी प्रशासन हैं.
एडीजी राजकुमार की एक वर्ष पूर्व बरेली में पोस्टिंग हुई थी. वह 1995 बैच के आईपीएस अफसर हैं. वर्ष 2011 में बरेली में डीआईजी/एसएसपी रहे थे. देर रात 7 आईपीएस का तबादला हुआ है. इसमें कानपुर, और प्रयागराज जोन के भी एडीजी बदले गए हैं.
उत्तर प्रदेश सरकार ने पीयूष आनंद एडीजी प्रशासन, पीसी मीणा एडीजी बरेली जोन, प्रेम प्रकाश डीजीपी मुख्यालय, आलोक सिंह एडीजी जोन कानपुर व अन्य विभिन्न भारतीय पुलिस सेवा (IPS) अधिकारियों का तबादला किया।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 28, 2022
आईपीएस राजकुमार का कार्यकाल बरेली में काफी अच्छा रहा है.उनके कार्यकाल में विधानसभा चुनाव हुए थे, जो शांति से संपन्न हुए.इसके साथ ही कई आईपीएस अफसर 31 दिसंबर, और 31 जनवरी 2023 को रिटायर हो रहे हैं.
फिलहाल बता दें कि नगर निकाय चुनाव की डेट निर्धारित होने से पहले सरकार ने सात आईपीएस अधिकारियों का ट्रांसफर कर दिया है. जिसमें पीयूष आनंद एडीजी प्रशासन, पीसी मीणा एडीजी बरेली जोन, प्रेम प्रकाश डीजीपी मुख्यालय, आलोक सिंह एडीजी जोन कानपुर और अन्य विभिन्न भारतीय पुलिस सेवा (IPS) अधिकारियों का ट्रांसफर किया है. सरकार ने तबादले की लिस्ट जारी कर दी है.
यूपी के प्रयागराज में शादी की खुशियां मातम में बदली, फेरे से पहले ही हो गया मर्डर
झारखंड की नहर में डूबने से यूपी के दो युवकों की मौत, दोस्तों के साथ गए थे नहाने
प्रयागराज ADM के सामने उनके बेटे को रौंदते हुए निकली कार,बेटे की हुई मौत
लैप्रोस्कोपिक हर्निया सर्जरी पर राष्ट्रीय संगोष्ठी हुई आयोजित, विशेषज्ञों ने साझा किए अद्यतन अनुभव