UP News: मंदिर के पुजारी की संदिग्ध हालत में मौत, जहरीला पदार्थ खाकर छात्र ने दी जान, जांच में जुटी पुलिस

बरेली और पीलीभीत जिले से मौत के दो अलग-अलग मामले सामने आए हैं. पीलीभीत में मंदिर के पुजारी की संदिग्ध हालत में मौत हो गई, जबकि बरेली में जहरीला पदार्थ खाकर छात्र ने जान दे दी. फिलहाल, दोनों ही मामलों की पुलिस जांच कर रही है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 27, 2022 6:59 AM
feature

Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली के क्योलड़िया थाना क्षेत्र में स्थित एक मंदिर के पुजारी की संदिग्ध हालत में मौत हो गई. इसके साथ ही एक छात्र ने जहरीला पदार्थ खाकर जान दे दी है. पुलिस ने दोनों शव कब्जे में लेने के बाद दो अलग-अलग मामलों की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं.

मंदिर के पुजारी की संदिग्ध हालत में मौत

पीलीभीत के जहानाबाद थाना क्षेत्र के ढकिया नगला गांव निवासी बाबा रामदेव (55 वर्ष) की क्योलड़िया थाना क्षेत्र में थाने के पास स्थित एक मंदिर पर संदिग्ध हालत में मौत हो गई. मृतक के भाई बृजलाल ने बताया कि बाबा रामदास अविवाहित थे. वह करीब 2 वर्ष से मंदिर के पास बने कमरे में रहकर मंदिर की पूजा और देखभाल करते थे. उनकी तबीयत पिछले कुछ दिनों से खराब थी.

मृतक के परिजन और गांव वालों के बयान में अंतर

मगर, अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई. इससे मौत हो गई. मगर, इलाके के लोगों का कुछ और ही कहना था, जिसके चलते गांव के लोगों की सूचना पर पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

इलाज के दौरान अस्पताल में मौत

बरेली के बारादरी थाना क्षेत्र के मोहल्ला संजय नगर निवासी अंशुमन सिंह (23 वर्ष) की इलाज के दौरान एक निजी अस्पताल में मौत हो गई. मृतक के परिजनों ने बताया कि अंशुमन सिंह चौधरी हरनाम सिंह डिग्री कॉलेज, भुता में बीएससी एग्रीकल्चर में फाइनल का छात्र था. उसने संदिग्ध परिस्थितियों में जहरीला पदार्थ खा लिया. उसकी हालत बिगड़ गई. परिजनों ने हालत बिगड़ने पर डॉक्टर को दिखाया.

घरेलू कलह के चलते किला थाना क्षेत्र के छावनी निवासी गुल मोहम्मद के मकान में किराए पर रहने वाले अनवर की पत्नी नसीमा को बेहोशी की हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. परिजनों ने बताया कि नसीमा का पति अनवर रिक्शा पुलर है. वह तीन बेटियों की मां है.पति- पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया.इससे खफा नसीमा ने जहरीला पदार्थ खा लिया। उसकी हालत बिगड़ने पर जहरीला पदार्थ खाने की जानकारी हुई.इसके बाद जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है.

मगर, हालत में सुधार न होने पर एक निजी अस्पताल ले गए.यहां इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.छात्र के पिता अवधेश किशोर की पहले ही मौत हो चुकी थी.परिजनों ने बताया कि अंशुमन सिंह घर का बड़ा बेटा था.वह काफी दिनों से आर्थिक परेशानी से जूझ रहा था. जिसके चलते वह मानसिक रूप से परेशान था.

रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version