Bareilly News: मीरगंज में बड़ा हादसा, मकान में लगी भीषण आग, एक बच्चा झुलसा, मवेशी की जलकर मौत
Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली के मीरगंज थाना क्षेत्र के गहवरा करौरा गांव के एक घर में गुरुवार दोपहर एक अचानक आग लग गई.आग से एक बच्चा झुलस गया. इसके साथ ही एक मवेशी की जलकर मौत हो गई. बच्चे को बचाने के चक्कर में कई अन्य लोग भी आग की चपेट में आ गए.
By Prabhat Khabar News Desk | December 15, 2022 5:24 PM
Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली के मीरगंज थाना क्षेत्र के गहवरा करौरा गांव के एक घर में गुरुवार दोपहर एक अचानक आग लग गई. यह आग मकान के एक हिस्से में पड़ी झोपड़ी में लगी थी, जो धीरे- धीरे पूरे घर में पहुंच गई. इससे हड़कंप मच गया. आग से एक बच्चा झुलस गया. इसके साथ ही एक मवेशी की जलकर मौत हो गई. बच्चे को बचाने के चक्कर में कई अन्य लोग भी आग की चपेट में आ गए. उनको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है. पुलिस आग लगने का कारण तलाश रही है. आग लगने से घर का सामान जलकर राख हो गया.
क्या है पूरा मामला
बरेली- दिल्ली रोड पर स्थित गहवरा करौरा गांव में रामपाल मौर्य के घर में अचानक आग लग गई. आग में एक बच्चा फंस गया. उसको निकालने की कोशिश में कई लोग झुलस गए. काफी मुश्किल से बच्चा निकाला जा सका. बताया जाता है कि बच्चा भी काफी झुलस गया है. इसके साथ ही घर का काफी सामान भी जलने की बात सामने आई है. घर में आग लगने की सूचना गांव के लोगों ने पुलिस को दी. फायर बिग्रेड की गाड़ी पहुंची. लेकिन तब तक घर का सामान जलकर राख हो गया था.
गांव के ही केशव ने बताया कि रामपाल मौर्य के घर में अचानक आग लग गई थी. आग लगने से अफरा-तफरी मच गई. गांव के लोगों ने बाल्टी में पानी भरकर आग बुझाने की कोशिश की. घर में बंधी एक मवेशी की जलकर मौत हो गई. बताया जाता है कि आग से लाखों रुपए का नुकसान हो गया है. फिलहाल पुलिस आग लगने के कारणों का पता लगाने में लगी हुई है. अभी तक आग लगने के कारण का पता नहीं चल सका है.