बाइपास करते समय अज्ञात वाहन में मारी टक्कर
शहर के बारादरी थाना क्षेत्र के दुर्गानगर निवासी सुमित पाल (18 वर्ष) को बड़ा बाईपास पर अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दी. इससे परिवार में कोहराम मच गया. मृतक के पिता महेश ने बताया कि शहर के सिविल लाइंस में कॉल सेंटर पर काम करता था. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है.
पुलिस ने शव को कब्जे में लिया
सुभाषनगर थाना क्षेत्र के करगेना स्थित पराग फैक्ट्री से कुछ ही दूरी पर सड़क दुर्घटना में फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र के धनेटा गांव निवासी मुनेंद्र पाल (28 वर्ष) की मौत हो गई. जिला अस्पताल पहुंचे मृतक के परिजनों ने बताया कि मुनेंद्र पाल पिछले कुछ वर्ष से पत्नी और बच्चों के साथ आंवला स्थित अपनी ननिहाल में रह रहा था. वह रेलवे में इलेक्ट्रीशियन के पद पर तैनात थे.
परिजनों ने बताया कि मुनेंद्र पाल ड्यूटी करने के बाद बाइक से अपने घर वापस लौट रहा था. इसी दौरान पराग फैक्ट्री के पास किसी अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी. इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. मृतक के मिले प्रपत्रों के आधार पर उसके परिजनों को सूचना दी गई, जो जिला अस्पताल पहुंचे.पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.
रिपोर्ट- मुहम्मद साजिद, बरेली