Bareilly: बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान का हुआ आगाज, डीएम बोले- लड़कियां समाज की अमूल्य धरोहर

Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली में बुधवार को डीएम शिवाकांत द्विवेदी ने बालिका दिवस के अवसर पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत हस्ताक्षर अभियान का किया आगाज किया. उन्होंने कहा कि बेटियां समाज की अमूल्य धरोहर हैं, बेटियों को आगे बढ़ने के लिये प्रेरित करना चाहिए.

By Prabhat Khabar News Desk | January 19, 2023 2:03 PM
an image

Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली में बुधवार को डीएम शिवाकांत द्विवेदी ने बालिका दिवस के अवसर पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत हस्ताक्षर अभियान का किया आगाज किया. उन्होंने कहा कि बेटियां समाज की अमूल्य धरोहर हैं, बेटियों को आगे बढ़ने के लिये प्रेरित करना चाहिए. बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना में समाज की हिस्सेदारी बहुत ही जरूरी बताई.

महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने राष्ट्रीय बालिका दिवस यानी 24 जनवरी, 2023 को लेकर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत राष्ट्रीय बालिका दिवस सप्ताह समारोह आयोजित किया गया है. इसमें बेटियों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने और समानता का भाव जगाया जाएगा.

बेटी है तो कल है- डीएम शिवकांत द्विवेदी

डीएम शिवाकांत द्विवेदी ने अभियान का आगाज कर बेटियों की समाज में महत्वपूर्ण भूमिका की सराहना की. डीएम ने कहा, ‘‘बेटी है तो कल है’’ इस संदेश के माध्यम से बताया कि बेटियां समाज की अमूल्य धरोहर हैं. एडीएम सिटी डॉ.आरडी. पाण्डेय ने बेटियां देश का भविष्य हैं लिखकर, समाज में बेटियों की महत्वपूर्ण भूमिका को प्रदर्शित किया. सिटी मजिस्ट्रेट राकेश गुप्ता ने बेटी वसुंधरा का भविष्य है का संदेश दिया. जिला प्रोबेशन अधिकारी नीता अहिरवार ने हस्ताक्षर अभियान में बेटियों की सुरक्षा एवं सम्मान करने की अपील की. यही हमारा सबसे बड़ा कर्तव्य होगा.

Also Read: बरेली में जिंदगी छीन रही रफ्तार, 12 महीने में 440 से अधिक की मौत, खूनी सड़क हर दिन ले रही बलि, पढ़ें रिपोर्ट

कलेक्ट्रेट के समस्त अधिकारियों/कर्मचारियों ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के हस्ताक्षर अभियान को सफल बनाने के लिए बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. कार्यक्रम में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के कैलेण्डर भी वितरित किए. कमिश्नरी में अपर आयुक्त प्रशासन अरुण कुमार, उपायुक्त खाद्य एवं रसद राजन गोयल, उप निदेशक, महिला कल्याण बरेली मण्डल नीता अहिरवार ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की शपथ कराई.

एसएसपी बोले, बेटियां घर की लक्ष्मी

बरेली के एसएसपी अखिलेश कुमार चौरसिया ने कहा ‘‘बेटियां ही घर की लक्ष्मी हैं’ का संदेश लिखकर हस्ताक्षर अभियान शुरू किया. सीडीओ जग प्रवेश ने हस्ताक्षर अभियान में अपना संदेश दिया. इसके साथ ही सभी पुलिस कर्मियों और विकास भवन में समस्त अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ में बेटियों को शिक्षा और उनके अधिकारों के बेहतरी के लिए जागरूक करने के लिए बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की शपथ ली.

24 जनवरी तक चलेंगे कार्यक्रम

जिला प्रोबेशन अधिकारी नीता अहिरवार ने बताया कि दिनांक 19 जनवरी को बाल लिंगानुपात, बाल संरक्षण और किशोरियों में कौशल विकास का महत्व पर चर्चा होगी. 20 को किशोरियों के बीच खेलों को बढ़ावा देने पर कार्यक्रम, 23 जनवरी को बाल विवाह समाप्त पर चर्चा और 24 जनवरी को राष्ट्रीय बालिका सम्मान समारोह होगा.

रिपोर्ट-मुहम्मद साजिद बरेली

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version