UP Election 2022: BJP ने चुनाव में वर्चुअली प्रचार की बनाई रणनीति, हर विधानसभा सीट के लिए बनाया फॉर्मूला

उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने चुनाव प्रचार करने के अपनी रणनीति को सार्वजनिक कर दिया है. इसके तहत हर विधानसभा क्षेत्र में एक एलईडी वाहन को रन कराया जाएगा.

By Prabhat Khabar News Desk | January 19, 2022 3:24 PM
feature

Lucknow News: उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने चुनाव प्रचार करने के अपनी रणनीति को सार्वजनिक कर दिया है. इसके तहत हर विधानसभा क्षेत्र में एक एलईडी वाहन को रन कराया जाएगा. इसके अलावा प्रतिदिन स्टार प्रचारक वर्चुअल संवाद करके यूपी की जनता को केंद्र और राज्य सरकार की लाभकारी योजनाओं के बारे में जानकारी देंगे.

बुधवार को भाजपा ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को दोबारा मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठाने के लिए अपनी प्रचार की योजनाओं को सार्वजनिक कर दिया है. 30 लोगों की स्टार प्रचारकों की सूची भी जाारी कर दी गई है. इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर भाजपा के सभी फायर ब्रांड नेताओं को स्थान दिया गया है. हालांकि, इसमें लखीमपुर खीरी से भाजपा सांसद वरुण गांधी और केंद्रीय गृहराज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी को स्थान नहीं दिया गया है. भाजपा के उच्च पदस्थ सूत्रों के मुताबिक, इस रणनीति को अंतिम रूप देने में भाजपा के चाणक्य कहे जाने वाले अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दिया है.

चुनाव आयोग की ओर से बनाई गई नीति के मुताबिक, कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए इस बार रैली, पदयात्रा और जनसभा आदि पर रोक लगा दी गई है. ऐसे में भाजपा ने डिजिटल प्रचार को अंतिम रूप देते हुए मंगलवार को ही एक नमूना पेश किया था. नमो एप्प के जरिए पीएम मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के बूथ अध्यक्षों से सीधा संवाद करते नजर आए थे.

इसी कड़ी को मजबूत करते हुए अब हर दिन पीएम मोदी यूपी जनता के सामने वर्चुअल अंदाज में मुखातिब होंगे. वे प्रदेश में योगी सरकार की उपलबधियों पर चर्चा करेंगे और जनता को भाजपा के प्रति आकर्षित करने की कोशिश करेंगे. वहीं, अन्य स्टार प्रचारक भी अपनी भूमिका निभाएंगे. हर विधानसभा क्षेत्र में एक एलईडी वाहन को मुख्य चौराहों पर चलाकर उसके माध्यम से प्रचार किया जाएगा.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version