डोर-टू-डोर चुनाव प्रचार के दौरान हुआ हमला
मिली जानकारी के मुताबिक, रेसलर बबीता फोगाट डोर-टू-डोर चुनाव प्रचार कर रही थीं. इसी दौरान रालोद (RLD) समर्थकों ने पहले बीजेपी के खिलाफ नारेबाजी की और फिर जब विवाद बड़ा तो मारपीट शुरू कर दी गई. इस हमले में कई लोगों के घायल होने की खबर है.
10 फरवरी को पहले चरण के लिए वोटिंग
प्रदेश में चुनाव की तारीखों का समय नजदीक आता जा रहा है. यूपी में 18वीं विधानसभा के लिए सात चरणों में चुनाव होंगे. पहले चरण के लिए वोटिंग 10 फरवरी को होगी. इसके बाद दूसरे चरण के लिए 14 फरवरी, तीसरे 20 फरवरी, चौथे 23 फरवरी, पांचवे 27 फरवरी, छठे 3 मार्च और सातवें चरण के लिए 7 मार्च को वोटिंग होगी. 10 मार्च को मतगणना होगी.
11 जिलों की 58 सीटों पर होगा मतदान
पहले चरण में पश्चिम यूपी के 11 जिलों की 58 सीटों पर मतदान होगा, दूसरा चरण में 9 जिलों की 55 सीटों पर, तीसरे चरण में 16 जिलों की 59 सीटों पर. चौथे चरण में मतदान लखनऊ सहित 9 जिलों की 60 सीटों, पांचवे चरण 11 जिलों की 60 सीटों पर, छठे चरण में 10 जिलों की 57 सीटों पर और सातवें चरण के लिए मतदान 7 मार्च को 9 जिलों की 54 सीटों पर होगा.