कंगना रनौत ने योगी आदित्यनाथ से की मुलाकात, ‘तेजस’ फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में यूपी में थीं एक्ट्रेस

कुछ दिनों से फिल्म की शूटिंग उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में हो रही थी. शूटिंग शिड्यूल खत्म होने के बाद कंगना शुक्रवार की सुबह लखनऊ पहुंची. लखनऊ में कंगना रनौत ने उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ से उनके आधिकारिक आवास पर मुलाकात की.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 1, 2021 9:23 PM
an image

बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत ने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की. कंगना रनौत अपनी अपकमिंग फिल्म तेजस में बिजी हैं. कुछ दिनों से फिल्म की शूटिंग उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में हो रही थी. शूटिंग शिड्यूल खत्म होने के बाद कंगना शुक्रवार की सुबह लखनऊ पहुंची. लखनऊ में कंगना रनौत ने उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ से उनके आधिकारिक आवास पर मुलाकात की.

Also Read: महंत नरेंद्र गिरि मौत मामले में BJP नेता की पत्नी से CBI ने की लंबी पूछताछ, पुलिस अधिकारी से भी जुड़े ‘तार’

बताया जाता है कि मुलाकात के दौरान कंगना रनौत ने सीएम योगी आदित्यनाथ से कई मुद्दों पर बात की. इस दौरान दोनों ने उत्तर प्रदेश फिल्म सिटी को लेकर अपनी बातें रखी. इसके पहले भी कंगना रनौत ने यूपी में फिल्म सिटी बनाने के सीएम योगी आदित्यनाथ के फैसले का समर्थन किया था. उन्होंने सीएम के ऐलान पर कहा था- ऐसा कहना कि फिल्म सिटी सिर्फ हिंदी फिल्मों के लिए सही है, गलत है. तेलुगु फिल्म उद्योग ने खुद को साबित किया है. आज भारत में हिंदी को छोड़ कई भाषाओं में फिल्में बन रही है.


Also Read: PM मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का कार्य 75% पूरा, भक्तों को नजर आने लगी मंदिर की भव्यता

कुछ दिनों पहले कंगना रनौत की फिल्म थलाइवीरिलीज हुई थी. इसे बॉक्स ऑफिस पर मिक्स रिस्पांस मिला था. कंगना अपनी फिल्मों में अलग किरदार निभाने के लिए जानी जाती हैं. कंगना रनौत अपकमिंग फिल्म तेजस की शूटिंग में बिजी हैं. इस फिल्म की शूटिंग शिड्यूल मुरादाबाद में लगाई गई थी. अगस्त में कंगना रनौत ने इंस्टाग्राम पर एयरफोर्स ऑफिसर्स की वर्दी में फोटो शेयर किया था. इसे काफी पसंद किया गया था.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version