नवविवाहिता के हाथ की चाय पीना परिवार को पड़ा भारी, शादी के 3 दिन बाद दुल्हन लाखों का सामान लेकर फरार

घर में जब नई नवेली दुल्हन आती है, तो परिवार और पति का मन करता है कि, नवविवाहिता के हाथ की बनी चाय पी जाए, लेकिन बरेली में एक परिवार को ऐसा करना भारी पड़ गया, दुल्हन ने पति के कहने पर चाय तो बनाई लेकिन पूरे परिवार को चाय में जहरीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया. चाय पीने के बाद पूरा परिवार बेहोश हो गया.

By Sohit Kumar | October 17, 2022 2:31 PM
feature

Bareilly News: बरेली के सीबीगंज थाना क्षेत्र के एक गांव में एक युवक की 4 दिन पूर्व शादी हुई थी. शादी के बाद पति ने पत्नी से चाय पिलाने को कहा. नवविवाहिता ने पूरे परिवार को चाय में जहरीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया. चाय पीने के बाद पूरा परिवार बेहोश हो गया. इसके बाद नवविवाहिता घर से नगदी, जेवर और कपड़े लेकर फरार हो गई.

परिजनों को होश आया तब तक दुल्हन हो चुकी थी फरार

परिजनों को होश आया तब तक काफी देर हो चुकी थी. इसके बाद दुल्हन की काफी तलाश भी की गई, लेकिन कुछ पता नहीं चला. पीड़ित परिवार ने पुलिस से शिकायत की. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

शादी के बाद से घर में सभी थे काफी खुश

दरअसल, बरेली के सीबीगंज थाना क्षेत्र के चंदपुर काजियान निवासी तुलाराम मौर्या ने अपने पुत्र प्रदीप की 4 दिन पूर्व शादी पीलीभीत निवासी अनीता के साथ हिंदू रीति रिवाज से की थी. प्रदीप का रिश्ता बिचौलिया चांद बाबू और अनीता के पीलीभीत निवासी जीजा राजू ने तय कराया था. शादी से घर में सभी परिजन और रिश्तेदार काफी खुश थे. नवविवाहिता ने प्रदीप समेत उसके परिजनों को अपने भरोसे में ले लिया.

पति ने पत्नी से चाय पिलाने के लिए कहा

उसके पति प्रदीप ने शाम को चाय पिलाने को कहा. इसके बाद दुल्हन ने चाय में जहरीला पदार्थ मिलाकर पति व उसके परिजनों को पिला दिया. इससे सभी बेहोश हो गए. नवविवाहिता ने घर में रखे 6 हजार रुपए नकद, सोने, चांदी के जेवर और कपड़ों को लेकर फरार हो गई. परिजनों को जब होश आया, तो सभी ने मिलकर नवविवाहिता अनीता की तलाश की, लेकिन उसका कुछ पता नहीं लगा.

इस पर पति अपने परिजनों के साथ थाना सीबीगंज पहुंचा. उसने लिखित तहरीर के माध्यम से घटना की जानकारी पुलिस को दी. थाना पुलिस ने नवविवाहिता अनीता, उसके जीजा राजू और बिचौलिया चांद बाबू के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

रिपोर्ट: मुहम्मद साजिद, बरेली

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version