Bareilly: दुल्हन करती रह गई दूल्हे का इंतजार, नहीं आई बारात, मामला पहुंचा थाने

दहेज में अपाचे बाइक की मांग कर रहा था. यह मांग पूरी नहीं हो पाई. इसके चलते वह बरात लेकर नहीं आया. इससे शादी की तैयारियां धरी की धरी रह गईं. हाथों में मेहंदी और लाल जोड़े में सजी दुल्हन ने पुलिस अधिकारियों से शिकायत की. इसके बाद पुलिस ने आरोपी दूल्हे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 29, 2022 7:47 PM
an image

Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली में दुल्हन और उसका परिवार काफी दिनों से शादी की तैयारी में जुटा हुआ था. रविवार को बारात आनी थी. मगर अचानक ही दूल्हे ने शादी से इंकार कर दिया. वह दहेज में अपाचे बाइक की मांग कर रहा था. यह मांग पूरी नहीं हो पाई. इसके चलते वह बरात लेकर नहीं आया. इससे शादी की तैयारियां धरी की धरी रह गईं. हाथों में मेहंदी और लाल जोड़े में सजी दुल्हन ने पुलिस अधिकारियों से शिकायत की. इसके बाद पुलिस ने आरोपी दूल्हे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

युवती का शारीरिक शोषण किया

शहर के बारादरी नगर थाना क्षेत्र के सिकलापुर मुहल्ला निवासी एक युवती की शादी दो वर्ष पूर्व शाहजहांपुर के तिलहर निवासी जोरावर के साथ तय हुई थी. दुल्हन के परिजनों ने बताया कि शादी तय करते समय दूल्हे के पिता गब्बर को 50 हजार रुपए,सोने की चेन व अंगूठी उपहार में दी थी. 29 मई यानी रविवार को शादी होनी थी. मगर दूल्हे के पिता गब्बर ने बारात लाने से इंकार कर दिया. वह दहेज में अपाचे बाइक और अन्य सामान की मांग कर रहा था. उन्होंने बताया कि दुल्हे के परिजनों ने जोरावर का रिश्ता किसी अन्य स्थान पर तय कर दिया है. दुल्हन के परिजनों ने आरोप लगाया है कि जोराबर ने दो साल तक युवती का शारीरिक शोषण किया. इसके बाद शादी से इंकार किया है. लोगों ने दोनों पक्षों में समझौता कराने की कोशिश की लेकिन जोराबर के घर वाले बारात लाने को तैयार नहीं हुए. इसके बाद बारादरी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version