मुख्तार अंसारी के करीबी बिल्डर के अस्पताल पर चला बुलडोजर, देखें वीडियो

लखनऊ विकास प्राधिकरण ने माफिया मुख्‍तार अंसारी के करीबी बिल्‍डर सिराज अहमद के एफआई हॉस्पिटल के ध्‍वस्‍तीकरण की कार्रवाई शुरू कर दी है. लखनऊ में बर्लिंगटन चौराहे पर स्थित इस अस्‍पताल को अवैध घोषित करके सील कर दिया गया था.

By Pritish Sahay | January 5, 2024 9:31 PM
feature

लखनऊ विकास प्राधिकरण ने माफिया मुख्‍तार अंसारी के करीबी बिल्‍डर सिराज अहमद के एफआई हॉस्पिटल के ध्‍वस्‍तीकरण की कार्रवाई शुरू कर दी है. लखनऊ में बर्लिंगटन चौराहे पर स्थित इस अस्‍पताल को अवैध घोषित करके सील कर दिया गया था.शुक्रवार सुबह से ही एलडीए के अधिकारी मौके पर पुलिस बल के साथ पहुंचकर इसे तोड़ने का काम शुरू कर दिया. एलडीए का कहना है कि यह अस्‍पताल मानकों के विपरीत बनाया गया था. इस हॉस्पिटल के बगल में ही एफआई टावर है जो इसी बिल्‍डर ने बनाया है. उसे भी इसी तरह गिराया जाना है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

UP News in Hindi उत्तर प्रदेश भारत का सबसे अधिक जनसंख्या वाला राज्य है, जहां 20 करोड़ से ज्यादा लोग रहते हैं. यह राज्य प्रशासनिक रूप से 75 जिलों और 18 मंडलों में बंटा हुआ है. इसकी राजधानी लखनऊ है. वर्तमान में यहां भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और योगी आदित्यनाथ लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री पद पर काबिज हैं. लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, अयोध्या, गोरखपुर, सीतापुर, इटावा, मथुरा, मुरादाबाद, मेरठ और बुलंदशहर जैसे शहर इसे पहचान देते हैं. देश की राजनीति में उत्तर प्रदेश की भूमिका बेहद अहम मानी जाती है. अक्सर कहा जाता है कि देश की सत्ता का रास्ता यूपी से होकर ही जाता है. प्रदेश की हर बड़ी खबर सबसे पहले जानने के लिए जुड़े रहिए प्रभात खबर डिजिटल पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version