Prayagraj News: गुटखा कारोबारी के 16 ठिकानों पर CGST की रेड, करोड़ों की कर चोरी के मामले में कार्रवाई

सीजीएसटी टीम ने कर चोरी के मामले में प्रयागराज के कारोबारी के 16 ठिकानों पर देर रात छापेमारी की. छापेमारी की कार्रवाई के दौरान अधिकारियों ने टैक्स चोरी से संबंधी कई दस्तावेज बरामद किए हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | February 9, 2022 1:50 PM
feature

Prayagraj News: यूपी विधानसभा चुनाव से एक दिन पहले सीजीएसटी टीम ने प्रयागराज में बड़ी कार्रवाई की है. CGST टीम ने कर चोरी (tax evasion) मामले में प्रयागराज के कारोबारी के 16 ठिकानों पर देर रात छापेमारी की. छापेमारी की कार्रवाई के दौरान अधिकारियों ने टैक्स चोरी से संबंधी कई दस्तावेज बरामद किए हैं. कार्रवाई के दौरान खरीद और बिक्री को लेकर कोई रिकॉर्ड नहीं मिला.

करोड़ों की कर चोरी का मामला

जानकारी के मुताबिक, सीजीएसटी इंटेलिजेंस महानिदेशक (DGGI) की टीम ने प्रयागराज के पान मसाला और गुटखा कारोबारी की दुकानों और गोदामों सहित 16 स्थानों पर मंगलवार रात को छापेमारी की. शहर के सिविल लाइंस स्थित एक कारोबारी की दुकान और गोदाम पर टीम जब छापा मारने पहुंची तो वहां मौजूद कारोबारियों ने इसका विरोध किया. हंगामा बढ़ता देख टीम ने भारी संख्या में पुलिस बुला ली, जिसके बाद विरोध कर रहे व्यापारी शांत हुए. टीम ने जब रिकॉर्ड चेक किया तो करोड़ों की कर चोरी का मामला सामने आया.

जांच अभी जारी है, दो गुना जुर्माने का है प्रावधान

इस संबंध में जांच अधिकारी ने बताया कि अभी कर चोरी की जांच चल रही है. कर चोरी सामने आने पर व्यापारी पर दोगुना जुर्माना लगाया जाएगा. देर रात शुरू हुई कारवाई अभी जारी है. गौरतलब है कि कुछ दिन पहले प्रदेश के कानपुर समेत कनौज जिले में कर चोरी के मामले में पुलिस ने बड़ी छापेमारी की थी, जहां से करोड़ों की कर चोरी का मामला सामने आया था.

रिपोर्ट- एस के इलाहाबादी

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version