UP Diwas: लखनऊ में उत्तर प्रदेश दिवस कार्यक्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ ने सबसे पहले देश की आबादी के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश की जनता को 74वें स्थापना दिवस की बधाई देता दी. अवध शिल्प ग्राम में यूपी के स्थापना दिवस के मौके पर प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. इसमें प्रदेश के सभी 75 जिलों के उत्पादों को भी प्रदर्शनी में शामिल किया गया.
सीएम योगी के साथ राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने प्रदर्शनी शामिल उत्पादों को देखा. सीएम योगी ने कहा कि यूपी के लिए पीएम मोदी के सपनों को हकीकत में बदलना चाहिए. पीएम मोदी का दृष्टिकोण भारत को दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में से एक में बदलना और यूपी को अपने विकास इंजन के रूप में काम करना है. हम यहां उसी सोच के साथ इकट्ठे हुए हैं।
यूपी के प्रयागराज में शादी की खुशियां मातम में बदली, फेरे से पहले ही हो गया मर्डर
झारखंड की नहर में डूबने से यूपी के दो युवकों की मौत, दोस्तों के साथ गए थे नहाने
प्रयागराज ADM के सामने उनके बेटे को रौंदते हुए निकली कार,बेटे की हुई मौत
लैप्रोस्कोपिक हर्निया सर्जरी पर राष्ट्रीय संगोष्ठी हुई आयोजित, विशेषज्ञों ने साझा किए अद्यतन अनुभव

