सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर की अपील
शहर दक्षिणी विधानसभा की कांग्रेस प्रत्याशी मुदिता कपूर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी किया है. वीडियो में उन्होंने कहा कि, मेरे प्रत्याशी घोषित होने का विरोध करने वाले सभी लोगो से मैं यही कहना चाहती हूं कि मैं काशी की बेटी हुं. मुझ पर कांग्रेस लीडर प्रियंका गांधी ने भरोसा किया है, और मैं यही कहना चाहती हूं कि मेरे उदाहरण स्वरूप काशी की हर बेटी को मौका मिलना चाहिए, ताकि वे अपने शहर के लिए कुछ कर सकें और नारी सशक्तिकरण को और मजबूत कर सके.
Also Read: UP Election 2022: आपके नाम से कोई और वोट डाल दे तो भी आप कर सकते हैं मतदान, बने हैं तीन तरह के प्रावधान
उन्होंने कहा कि, हमारी बहन बेटियां घर से बाहर निकलें नारी सहभागिता को दिखाएं. मेरा विरोध करने वाले सभी मेरे भाईयों से मैं कहना चाहती हूं कि हम सब को साथ मिलकर चलना है. मिलकर चलेंगे तो संघटन एकजुट रहेगा, तो जिन मुद्दों की हम बात कर रहे हैं और इस आवाज को जहां तक हम ले जाना चाहते हैं. वहीं तक आवाज जाएगी. मुझे लगता है मेरे सारे भाई लोग मेरा साथ जरूर देंगे. मैं इसी सकारात्मक विचार के साथ आगे बढ़ रही हूं.
रिपोर्ट- विपिन सिंह