बरेली में कारोबारी की दिनदहाड़े हत्या से मचा हड़कंप, पुलिस ने कब्जे में लिया शव, आरोपियों की तलाश जारी

बरेली में दिल्ली हाइवे पर महावीर प्लाईवुड फैक्ट्री के मालिक का सदिग्ध हालत में शव बरामत हुआ है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 21, 2022 10:52 AM
feature

Bareilly News: बरेली से हत्या की एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. यहां दिल्ली हाइवे पर महावीर प्लाईवुड फैक्ट्री के मालिक का सदिग्ध हालत में शव बरामत हुआ है. शहर के राजेन्द्र नगर निवासी संजीव गर्ग के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल,पुलिस मामले में आगे की जांच में जुट गई है.

क्या था पूरा मामला

दरअसल, बरेली के फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र के शंखा-अगरास रोड पर महाराज सुधांशु के आश्रम के पास महावीर इंडस्ट्रीज प्लाईवुड फैक्ट्री के मालिक का शव क्रेटा कार में शुक्रवार सुबह खून से लथपथ मिला है. पुलिस ने राहगीर की सूचना पर शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस को तहरीर दी है.

फैक्ट्री से घर के लिए निकलते समय हुआ हादसा

शहर के प्रेमनगर निवासी संजीव गर्ग (60 वर्ष) परसाखेड़ा औद्योगिक क्षेत्र की रोड नंबर चार पर महावीर प्लाईवुड के नाम से प्लाई बनाने की फैक्ट्री चलाते हैं. वह गुरुवार रात 7:45 बजे फैक्ट्री से घर को निकले थे. मगर, घर नहीं पहुंचे. परिजनों ने तलाश की, लेकिन उनकी जानकारी नहीं मिली.शुक्रवार सुबह उनका शव उनकी क्रेटा कार में दिल्ली-बरेली हाइवे के पास थाना फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र के शंखा-अगरास रोड पर खून से लथपथ मिला मिला है. यह खबर राहगीरों ने पुलिस को दी.

मामले की जांच में जुटी पुलिस

घटना को लेकर एसपी ग्रामीण राजकुमार अग्रवाल डॉग स्क्वायड के साथ जांच पड़ताल में जुटे हैं. मृतक के बेटे ने हत्या की आशंका जताते हुए थाना पुलिस को तहरीर दी है. पुलिस मुकदमा दर्ज करने की कवायद में जुटी है. मृतक का बेटा नैनीताल रोड स्थित एक मेडिकल कॉलेज में डॉक्टर है. पुलिस की जांच के दौरान कार से दो छोटे-छोटे बैग और एक चश्मा मिला है. घटनास्थल पर मौजूद कर्मचारियों ने बताया कि फैक्ट्री का सारा काम वही देखते थे.

रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version