Kanpur News: CSJMU ने छात्रों को दी बड़ी राहत, 10 साल के बाद पूरी कर पाएंगे डिग्री, जानें पूरी डिटेल्स

Kanpur News: छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय ने दो हजार छात्रों को बड़ी राहत दी है. ये वो छात्र है जो बैक पेपर में पास न हो पाने के कारण अपनी डिग्री को 10 साल में पूरी नहीं कर पाए हैं. इससे उनका भविष्य अधर में लटका हुआ है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 14, 2023 7:19 PM
an image

Kanpur News: छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय ने 2 हजार छात्रों को बड़ी राहत दी है. ये वो छात्र है जो बैक पेपर में पास न हो पाने के कारण अपनी डिग्री को 10 साल में पूरी नहीं कर पाए हैं. इससे उनका भविष्य भी अधर में लटका हुआ है. ऐसे छात्रों ने विवि प्रशासन से एक बार मौका देने का अनुरोध कर रहे थे. विवि प्रशासन ने छात्रों के हित में फैसला लेते हुए स्पेशल बैक पेपर कराने का निर्णय लिया है. ये छात्र 10 साल के बाद अपनी डिग्री प्राप्त करने के लिए बैक पेपर की परीक्षा देंगे.

हर वर्ष कई छात्रों की रह जाती है डिग्री अधूरी

बताते चलें कि CSJMU कैम्पस और इससे संबंधित महाविद्यालय में बीबीए, बीसीए व बीएससी कृषि का कोर्स संचालित होता है. इन पाठ्यक्रम में हर वर्ष कई छात्रों की डिग्री अधूरी रह जाती है. जिनका एक बैक पेपर किसी कारण के छूट जाता है. सात साल हो जाने पर इन छात्रों को बैक पेपर देने का मौका नहीं मिलता. छात्रों ने CSJMU के कुलपति से बैक पेपर कराने को लेकर अनुरोध किया था. छात्रों की मांग पर विवि के कुलपति ने 2012 के बाद बैक पेपर के कारण डिग्री पूरी न होने वाले 2 हजार छात्रों को स्पेशल बैक पेपर करा कर परीक्षा देने का मौका दिया है. जिसके लिए विवि प्रशासन ने 5 हजार रुपये का शुल्क निर्धारित किया है.

सेमेस्टर परीक्षा के साथ ही होंगे बैक पेपर

विवि की सेमेस्टर परीक्षा 20 जनवरी से शुरू हो रही है. विवि के परीक्षा नियंत्रक अंजनी कुमार मिश्र का कहना है कि बीबीए, बीसीए और बीएससी कृषि के जिन छात्रों को स्पेशल बैक पेपर परीक्षा देनी है. वह छात्र विवि की सेमेस्टर परीक्षा के साथ में ही परीक्षा देंगे. स्पेशल बैक पेपर के लिए छात्रों को 5 हजार का बैक पेपर शुल्क देना होगा. जिन छात्रों को सम सेमेस्टर का स्पेशल परीक्षा देनी है वह आगे होने वाली परीक्षा में दे सकते हैं.

Also Read: Kanpur News: बढ़ी कड़ाके की ठंड, कानपुर में 31 दिसंबर से 14 जनवरी तक बंद रहेंगे कक्षा 8वीं तक सभी स्कूल
ऑब्जेक्टिव परीक्षा कराने को अड़े एलएलबी के छात्र

सीएसजेएमयू से संबंधित लॉ कॉलेज के छात्र ऑब्जेक्टिव परीक्षा कराने पर अड़े हुए हैं. एलएलबी के छात्रों का कहना है कि अगर ऑब्जेक्टिव परीक्षा नहीं तो हम धरना प्रदर्शन करेंगे. विवि ने कोरोना काल में अनियमित हुए सत्र को नियमित करने के लिए परीक्षा का पैटर्न को सब्जेक्टिव से ऑब्जेक्टिव कर दिया था. कोरोना के बाद अब विवि ने फिर से सब्जेक्टिव पैटर्न लागू किया है. बदलाव इतना है कि परीक्षाएं तीन घंटे की जगह 2 घंटे की कर दी गई और प्रश्नों को भी कम कर दिया गया है. लेकिन इस पर भी छात्रों का विरोध कायम है. छात्रों का कहना है कि सब्जेक्टिव परीक्षाओं के लिए तीन घंटे का समय मिले या फिर ऑब्जेक्टिव परीक्षाएं हो.

रिपोर्ट: आयुष तिवारी

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version