UP Flood: कोसी नदी उफान पर हैं और इससे सटे इलाकों की फसलें बर्बाद हो चुकी हैं. अधिकारी भी लगातार हालात पर नजर बनाए हुए हैं इन्हीं में से एक प्राणपुर गांव है जहां पर कोसी नदी के कटान के चलते खतरा काफी बढ़ गया है. जनपद रामपुर में कोसी रामगंगा और पीला खार उन प्रमुख नदियों में से हैं जो अगर उफनती हैं तो आसपास के इलाकों में कहर ढाते चली जाती हैं. इन दिनों प्राणपुर गांव के निकट बने पुल को छोड़कर कोसी नदी ने अन्य स्थान पर कटान शुरू कर दिया है. जिसके चलते प्राणपुर ही नहीं आसपास के दर्जनों गांव पर खतरा मंडराने लगा है. वर्तमान समय में उत्तराखंड मे लगातार बारिश हो रही है. वही जनपद में भी पूरी तरह से आसमानी आफत बूंदे बन कर किसानों पर टूट रही है. यही कारण है कि कोसी नदी का जल स्तर समय के साथ बढ़ने से यहां के रिहायशी इलाकों के साथ ही किसानों के खेतों पर भी खतरा मंडराने लगा है.
यूपी के प्रयागराज में शादी की खुशियां मातम में बदली, फेरे से पहले ही हो गया मर्डर
झारखंड की नहर में डूबने से यूपी के दो युवकों की मौत, दोस्तों के साथ गए थे नहाने
प्रयागराज ADM के सामने उनके बेटे को रौंदते हुए निकली कार,बेटे की हुई मौत
लैप्रोस्कोपिक हर्निया सर्जरी पर राष्ट्रीय संगोष्ठी हुई आयोजित, विशेषज्ञों ने साझा किए अद्यतन अनुभव