Ghaziabad Double Murder: गाजियाबाद में डबल मर्डर से सनसनी, घर में मिले पति-पत्नी के शव, जांच जारी

गाजियाबाद के लोनी इलाके में बुजुर्ग पति-पत्नी का शव मिलने से हड़कंप मच गया है. मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में घटना की जानकारी पुलिस को दी. फिलहाल, पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है.

By Sohit Kumar | November 22, 2022 11:44 AM
feature

Ghaziabad News: गाजियाबाद के लोनी इलाके से दोहरे हत्याकांड की खबर सामने आई है. यहां बुजुर्ग पति-पत्नी का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया है. मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में घटना की जानकारी पुलिस को दी. फिलहाल, पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है.

पड़ोसियों ने घर में देखा तो खुला राज

मिली जानकारी के अनुसार, ट्रॉनिका सिटी थाना इलाके की चर्च कॉलोनी में पति-पत्नी घर में मृत अवस्था में मिले हैं. फिलहाल, पुलिस टीम मौके पर मौजूद है. पुलिस ने बताया कि ट्रोनिका सिटी गेट नंबर-2 के पास कबाड़ की दुकान करने वाले इब्राहिम (86 वर्ष) उनकी पत्नी हाजरा (65 वर्ष) आज सुबह घर में शव मिला है. घटना की जानकारी तब लगी, जब पति-पत्नी काफी समय तक घर से बाहर नहीं निकले, तो पड़ोसियों ने खिड़की से झांककर अंदर देखा.

मामले की जांच में जुटी पुलिस

पुलिस ने बताया कि, हाजरा का शव घर के बरामदे में पड़ा हुआ था, जबकि इब्राहिम का शव एक कमरे में पड़ा था. दोनों पति-पत्नी की गला घोंटकर हत्या की गई थी. घटना की जानकारी मिलते ही एसएसपी मुनिराज, एसपी देहात डॉ. इरज राजा, सीओ रजनीश उपाध्याय मौके पर पहुंचे. हत्या का कारण पारिवारिक रंजिश भी बताया जा रहा है. मिली जानकारी के अनुसार, मृतक की बेटी और दामाद साथ रहते हैं. फिलहाल, पुलिस इस मामले की गंभीरता से जांच में जुट गई है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version