क्या है पूरा मामला
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पूरा मामला साहिबाबाद थाना क्षेत्र का है. जहां कच्ची कालोनी में राजमिस्त्री परिवार के साथ रहते हैं. एक दिसंबर 2022 को उनकी साढ़े चार साल की बेटी घर के बाहर से खेल रही थी. इस दौरान वह संदिग्ध परिस्थिति में लापता हो गई. लेकिन अगले दिन सिटी फारेस्ट के जंगल में बच्ची का शव पड़ा मिला था.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद बच्ची के साथ दुष्कर्म की पुष्टी हुई. इसके बाद पुलिस जांच शुरू कर दी. इस दौरान पुलिस, सीसीटीवी खंगालना शुरू कर दी. जिसमें सोनू गुप्ता बच्ची को बहला फुसलाकर अपने साथ ले जाता हुआ नजर आया. पुलिस ने सोनू को गिरफ्तार कर लिया और पूछताछ करनी शुरू कर दी.
7 दिसंबर 2022 को हुआ खुलासा
पुलिस ने सोनू गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया और 7 दिसंबर 2022 को वारदात का खुलासा हुआ. आरोपी सोनू (20) पेशे से मजदूर है, और आश्रम रोड ब्रजनगरी का रहने वाला है, पूछताछ में आरोपी ने कबूल किया कि वह एक छात्रा का पीछा करते हुए सिटी फॉरेस्ट में पहुंच गया था. जहां उसे बच्ची घर के बाहर खेलते हुए मिल गई थी.
Also Read: Ghaziabad Crime: गाजियाबाद में मासूम के साथ दुष्कर्म, कोर्ट ने दो सगे भाइयों को सुनाई उम्र कैद की सजा
इसके बाद सोनू ने बच्ची को उठाया और एक सुनसान जगह ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया. और बच्ची का रस्सी से गला घोंटकर हत्या कर दी. फिलहाल आपको बता दें कि घटना के दो माह चार दिन में ही कोर्ट ने आरोपी सोनू को फांसी की सजा सुनाई है.