Lucknow Building Collapse: तीन मौतों का जिम्मेदार अवैध अलाया अपार्टमेंट कमजोर बुनियाद पर खड़ा था शासन को मिले इनपुट के अनुसार इसके निर्माण में इस्तेमाल सरिया की मोटाई मानक अनुरूप नहीं थी. आरसीसी की क्वालिटी भी बेहद खराब मिली है. इस कारण वर्ष 2010 में अपार्टमेंट को ध्वस्त करने के आदेश दे दिए गए थे, हालांकि भ्रष्टाचार के खेल के चलते इस पर अमल नहीं किया गया. अब यह देखा जाएगा कि इसमें किन अधिकारियों की मिलीभगत रही है.
शासन के अधिकारियों का कहना है कि प्रकरण में अगली कोई भी कार्रवाई मंडलायुक्त की कमेटी की प्राथमिक रिपोर्ट के बाद ही हो सकती है.रेस्क्यु में आज एक और महिला की लाश मिली है. अलाया अपार्टमेंट हादसे में अब तक तीन लोगों की मौत हो चुकी. मरने वाली तीन महिलाओं में दो सास बहु और शिक्षिका है. अब सवाल यह है की इस पूरी घटना का जिम्मेदार कौन है.
यूपी के प्रयागराज में शादी की खुशियां मातम में बदली, फेरे से पहले ही हो गया मर्डर
झारखंड की नहर में डूबने से यूपी के दो युवकों की मौत, दोस्तों के साथ गए थे नहाने
प्रयागराज ADM के सामने उनके बेटे को रौंदते हुए निकली कार,बेटे की हुई मौत
लैप्रोस्कोपिक हर्निया सर्जरी पर राष्ट्रीय संगोष्ठी हुई आयोजित, विशेषज्ञों ने साझा किए अद्यतन अनुभव