Lucknow Alaya Building Collapse: मलबा हटाने का कार्य जारी, अभी भी फंसे हैं लोग

लखनऊ के वजीर हसन रोड स्‍थि‍त अलाया अपार्टमेंट हादसे में दो मौत की आधिकारिक पुष्टि हुई है. सिविल अस्पताल में अभी सपा प्रवक्‍ता हैदर अब्बास की मां पत्नी की मौत हुई है. महिला को आज सुबह अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 25, 2023 8:11 PM
feature

अपार्टमेंट में कुछ दिन से मरम्मत और पाइप लाइन का काम चल रहा था. अपार्टमेंट अचानक जमींदोज कैसे हो गया, ये अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है. बिल्डिंग का निर्माण यजदान बिल्डर्स ने किया था.अलाया अपार्टमेंट में कुल 14 परिवार रहता थे . मंगलवार शाम करीब साढ़े छह बजे अचानक अपार्टमेंट भरभराकर गिर गया. अलाया अपार्टमेंट के मंगलवार शाम अचानक भरभराकर गिरने की भीषण घटना के बाद मेरठ की किठौर विधानसभा सीट से सपा विधायक शाहिद मंजूर के बेटे नवाजिश को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

जबकि उसके करीबी याजदान बिल्डर व कुछ अन्य लोगों की तलाश की जा रही है. अपार्टमेंट के दो पिलर कमजोर थे. कुछ दिन से उसकी मरम्मत भी हो रही थी. ड्रिल मशीन चलाई जा रही थी, जिससे नींव पूरी तरह से हिल गई और ये हादसा हुआ. अनुमान लगाया जा रहा है कि मंगलवार दोपहर में भूकंप के कारण बिल्डिंग पर असर हुआ.चल रहा काम का लोगों ने विरोध किया था.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version