सपा सांसद ने किया अफगानिस्तान में Taliban के कब्जे का समर्थन, केशव प्रसाद मौर्य ने पाक PM से की तुलना

संभल से सपा सांसद शफीकुर रहमान बर्क (Shafiqur Rahman Barq) ने अफगानिस्तान पर तालिबान (Taliban) के कब्जे का समर्थन किया है. उनका कहना है कि तालिबान अफगानिस्तान को आजाद करके चलाना चाहता है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 17, 2021 5:08 PM
feature

UP News : समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के संभल (Sambhal) से सांसद शफीकुर रहमान बर्क (Shafiqur Rahman Barq) ने विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा कि तालिबान (Taliban) अफगानिस्तान (Afghanistan) को आजाद करके चलाना चाहता है. वह रूस और अमेरिका जैसे मजबूत देशों को भी अपने देश में बसने नहीं दिया. वहीं सपा सांसद के इस बयान पर उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Deputy CM Keshav Prasad Maurya) ने निशाना साधा है. उन्होंने कहा उनमें और पाकिस्तान में कोई अंतर नहीं हैे.

बता दें, संभल से सपा सांसद शफीकुर रहमान बर्क ने कहा कि जब भारत ब्रिटिश शासन के अधीन था, तब हमारे देश ने आजादी के लिए लड़ाई लड़ी थी. अब तालिबान अपने देश को आजाद करके चलाना चाहता है. उन्होंने कहा कि तालिबान एक ऐसी ताकत है, जिसने रूस और अमेरिका जैसे मजबूत देशों को भी अपने देश में बसने नहीं दिया.

वहीं, सपा सांसद के इस बयान पर उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि समाजवादी पार्टी में कुछ भी हो सकता है. अगर किसी ने कहा है तो उनमें और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान में कोई अंतर नहीं है.

बता दें, पिछले 20 वर्षों के लंबे संघर्ष के बाद अमेरिका की अगुवाई वाली विदेशी फौजों की अफगानिस्तान से वापसी हो रही है. इसके साथ ही तालिबान को दोबारा पैर फैलाने का मौका मिल गया. आखिरकार अफगान राष्ट्रपति अशरफ गनी को सत्ता से बेदखल कर तालिबान ने पूरे देश का नियंत्रण अपने हाथों में ले लिया है. इस संघर्ष में हजारों मौतें हुईं और लाखों लोग विस्थापित हुए हैं.

Also Read: काबुल की फैक्ट्री में फंसे UP के दर्जनों लोग, कहा- कंपनी ने रख लिया पासपोर्ट, हमें यहां से निकाले सरकार

तालिबान का राज आते ही अफगानिस्तान में भगदड़ की स्थिति है. दुनिया भर के लोग अपने देशों को लौटना चाहते हैं. इससे पहले विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने बताया कि यह फैसला किया गया है कि काबुल में भारत के राजदूत और उनके भारतीय कर्मियों को मौजूदा हालात के मद्देनजर तत्काल देश वापस लाया जाएगा.

Posted by : Achyut Kumar

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version