Bareilly Crime News: शिष्य ने गद्दी कब्जाने के लिए अघोरी बाबा का किया था कत्ल, आरोपी गिरफ्तार

Bareilly Crime News: बरेली के फरीदपुर थाना क्षेत्र के मोहल्ला परा स्थित श्मशान भूमि में अघोरी बाबा का कत्ल उनके शिष्य बाबा ओमकार नाथ ने किया है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ की. इसमें आरोपी ने हत्या की बात कबूल की.

By Prabhat Khabar News Desk | January 11, 2023 8:36 PM
an image

Bareilly Crime News: उत्तर प्रदेश के बरेली के फरीदपुर थाना क्षेत्र के मोहल्ला परा स्थित श्मशान भूमि में अघोरी बाबा का कत्ल उनके शिष्य बाबा ओमकार नाथ ने किया है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ की. इसमें आरोपी ने हत्या की बात कबूल की. आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कर उसे जेल भेज दिया गया.

क्या है मामला

फरीदपुर थाना क्षेत्र के मोहल्ला परा स्थित जय मां काली श्मशान भूमि के 60 वर्षीय बाबा भूषण नाथ (अघोरी बाबा) का सोमवार की रात धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी थी. इससे इलाके में हड़कंप मच गया था. बाबा पिछले 25 वर्षों से श्मशान घाट पर रह रहे थे. लोगों ने देखा, तो कमरे में अघोरी बाबा का खून से लथपथ शव पड़ा हुआ था. कुछ ही देर में लोगों ने पुलिस को सूचना दी. थाना पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इसके बाद पुलिस ने लोगों से बातचीत कर जानकारी ली. 24 घंटे के बाद पुलिस ने बुधवार को आरोपी बाबा ओमकार नाथ उर्फ ऋषिपाल को गिरफ्तार कर लिया.

Also Read: बरेली-मुरादाबाद एमएलसी सीट: BJP को टक्कर देने की तैयारी में सपा, हर जिले में प्रभारी नियुक्त, नामांकन कल…
आरोपी ने कबूला जुर्म

भुता थाना क्षेत्र के धीरपुर बुधौली निवासी बाबा ओमकार नाथ श्मशान भूमि स्थित मंदिर में रहता था. आरोपी ने पुलिस को बताया कि मंदिर पर आने जाने वाले भक्त रुपये और चढ़ावा देते थे, लेकिन बाबा रुपये को ले ले लेते थे. मुझे वह रुपये देने के बजाय भगाना चाहते थे. सोमवार रात शराब के नशे में अघोरी बाबा ने मेरे साथ गाली गलौज की थी. जिसके चलते गुस्से में आकर बाबा का गला दबाकर हत्या का प्रयास किया, लेकिन भूषण नाथ के विरोध के कारण गला नहीं दबा सका. इसके बाद चाकू से हमला कर घायल किया. और गला काट कर हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी से चाकू बरामद कर लिया है और कार्रवाई कर जेल भेज दिया है.

रिपोर्ट-मुहम्मद साजिद, बरेली

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version