Bareilly News: बरेली में ऑटो की टक्कर से बुजुर्ग की मौत, संदिग्ध हालत में मजदूर ने तोड़ा दम

Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली में सड़क हादसों के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. ताजा मामला ऑटो की टक्कर से एक बुजुर्ग की मौत का है. इसके साथ ही दूसरा मामला एक मजदूर की संदिग्ध हालत में मौत का है. दोनों ही मामले में पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है.

By Shweta Pandey | November 22, 2022 2:39 PM
an image

Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली में सड़क हादसों के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. ताजा मामला ऑटो की टक्कर से एक बुजुर्ग की मौत का है. इसके साथ ही दूसरा मामला एक मजदूर की संदिग्ध हालत में मौत का है. दोनों ही मामले में पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है.

दरअसल, मामला शहर के इज्जतनगर थाना क्षेत्र के एयर फोर्स स्टेशन गेट के पास का है. गायत्री नगर निवासी गिरधर सिंह (73 वर्ष) अपने किसी काम से घर से बाहर निकले थे. इस दौरान सड़क पार करते समय तेजी से आ रहे एक ऑटो ने उन्हें टक्कर मार दी. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे के बाद ऑटो ड्राइवर मौके से फरार हो गया. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई और घायल बुजुर्ग को एक निजी अस्पताल भर्ती कराया गया. यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

वहीं दूसरी ओर शहर के सुभाषनगर थाना क्षेत्र के करगैना निवासी बिहारी लाल (50 वर्ष) की जिला अस्पताल में मौत हो गई. मिली जानकारी के अनुसार, बुजुर्ग को बेहोशी की हालत में भर्ती कराया गया. अस्पताल में मौजूद मृतक के परिजनों ने बताया कि बिहारी लाल की पत्नी शादी के कुछ समय बाद ही उसे छोड़कर चली गई थी. वह मजदूरी करके गुजारा चला रहा था.

रोज की तरह मजदूरी करने के लिए घर से निकला था लेकिन घर से लगभग एक किलोमीटर दूर बेहोशी की हालत में पाया गया. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया. जहां इलाज के दौरान मजदूर की मौत हो गई. पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

रिपोर्ट -मुहम्मद साजिद, बरेली

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version