CM योगी के गढ़ गोरखपुर में विजय यात्रा करने पहुंचे सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव, भीड़ ने बढ़ाया उत्साह

अखिलेश ने अपने तीसरे चरण की सामाजिक विजय यात्रा की शुरुआत की है. यह यात्रा आज गोरखपुर से शुरू होकर कल कुशीनगर में समाप्त होगी. दोपहर में 12:30 बजे अखिलेश यादव प्राइवेट जेट से गोरखपुर पहुंचे. एयरपोर्ट के बाहर ही हजारों की संख्या में मौजूद कार्यकर्ताओं ने यूपी के इन पूर्व मुख्यमंत्री का स्वागत किया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 13, 2021 12:51 PM
an image

Gorakhpur News : उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गढ़ गोरखपुर में शनिवार को सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव सामाजिक विजय यात्रा शुरू करने पहुंचे हैं. यह यात्रा गोरखपुर एयरपोर्ट से चलकर कुशीनगर जाकर समाप्त होगी. दोपहर में तकरीबन 12:30 बजे अखिलेश यादव प्राइवेट जेट से गोरखपुर पहुंचे. एयरपोर्ट के बाहर ही हजारों की संख्या में मौजूद कार्यकर्ताओं ने यूपी के इन पूर्व मुख्यमंत्री का स्वागत किया. इसके बाद अखिलेश यादव का काफिला रथ पर सवार होकर आगे बढ़ गया.

इस दौरान अखिलेश का काफिला गोरखपुर एयरपोर्ट से निकलकर कुसमी जंगल पहुंचा. वहां उन्होंने रजही चौराहे पर कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. इस बीच सपा सुप्रीमो ने कहा कि भाजपा को 2024 की चिंता नहीं करनी चाहिए. उन्हें 2022 में जनता के सवाल का जवाब देना चाहिए. महंगाई क्यों बढ़ी? पेट्रोल-डीज़ल के दाम क्यों बढ़े? किसानों की आय अब तक क्यों नहीं बढ़ी? युवाओं को रोज़गार क्यों नहीं मिले? इस बीच उन्होंने प्रदेश की योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश की जनता का विकास कार्य ठप्प पड़ा हुआ है. उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता महंगाई की मार से परेशान हो चुकी है. अब वह भाजपा की इस तीन इंजन की सरकार को उखाड़ फेंकने का मन बना चुकी है.

इस बीच पुलिस बल भी पर्याप्त संख्या में मौजूद दिखी. ट्रैफिक व्यवस्था काफी चरमरा गई. जाम भी लग गया. लोगों को दिक्कत हुई. मगर सपाइयों का उत्साह देखते बन रहा है. वे सपा सुप्रीमो के पक्ष में नारेबाजी करते हुए यात्रा में बढ़ते जा रहे थे.

इस दौरान समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के सामने सपा कार्यकर्ता लाल टोपी पहनें घोड़े पर सवार नज़र आए. जनपद के सपा नेता अपनी मजबूती दर्शाने के लिए लोगों की भीड़ लेकर आए हुए थे.

रिपोर्ट : अभिषेक पांडेय

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां गोरखपुर न्यूज़ (Gorakhpur News) , गोरखपुर हिंदी समाचार (Gorakhpur News in Hindi), ताज़ा गोरखपुर समाचार (Latest Gorakhpur Samachar), गोरखपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gorakhpur Politics News), गोरखपुर एजुकेशन न्यूज़ (Gorakhpur Education News), गोरखपुर मौसम न्यूज़ (Gorakhpur Weather News) और गोरखपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version