Fact Check: मंदिर में अश्लील हरकत मामले का सच आया सामने, यूपी नहीं एमपी की है घटना

Fact Check: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें एक युवक मंदिर में बैठकर अश्लील हरकत करते हुए नजर आ रहा है. वीडियो को यूपी का बताया जा रहा है. जबकि यूपी पुलिस ने इसे सिरे से खारिज कर दिया है. चलिए जानते हैं क्या है पूरा माजरा.

By Prabhat Khabar News Desk | December 20, 2022 5:15 PM
an image

Fact Check: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें एक युवक मंदिर में बैठकर अश्लील हरकत करता हुआ नजर आ रहा है. इस वीडियो को यूपी का बताया जा रहा है. वहीं यूपी पुलिस ने इसे सिरे से खारिज करते हुए कहा कि यह मामला उत्तर प्रदेश का नहीं बल्कि मध्य प्रदेश की राजधानी इंदौर का है. चलिए जानते हैं क्या है पूरा माजरा.

दरअसल वायरल वीडियो में एक युवक शिव मंदिर गर्भ गृह में बैठकर अश्लील हरकत करते हुए नजर आ रहा है. इतना ही नहीं मंदिर में एक महिला पूजा करने आई उसके साथ भी युवक अश्लील हरकत करते हुए नजर आया. इस दौरान उसकी यह गंदी हरकत मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई. जिसके बाद पुलिस पूरे मामले में बारीकी से जांच पड़ताल करने में जुट गई है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने उस युवक की तलाशी शुरू कर दी.

आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि पकड़े गए युवक का नाम वसीम उर्फ घंटी है. आरोपी से पुलिस ने पूछताछ की तो पता चला कि वह नशा करने का आदी है और उसने नशे की हालत में ऐसी हरकत की. फिलहाल आरोपी पर एमपी पुलिस ने गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

फिलहाल सोशल मीडिया पर यह दावा किया जा रहा है कि युवक उत्तर प्रदेश का रहने वाला है. लेकिन यूपी पुलिस ने इसे फर्जी बताया है. आरोपी उत्तर प्रदेश का नहीं है बल्कि इंदौर के आजाद नगर क्षेत्र का रहने वाला है. उसकी ग्वाल टोली में साइकिल पंचर की दुकान है. पुलिस ने वसीम के खिलाफ धार्मिक भावना आहत करने के मामले में केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया और जेल भेज दिया गया है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version