Lucknow : फसल बचाने और अधिक उपज पाने के लिए कीटनाशकों और दवाओं का उपयोग बड़े पैमाने पर हो रहा है. इसके चलते फल और सब्जियों में खतरनाक रसायनों की मौजूदगी तो चिंता की बात है ही लेकिन इसका दूसरा पहलू यह भी है कि फसल बचाने के चक्कर में 50 फीसद किसान अपनी सेहत बिगाड़ रहे हैं. ऐसा इस लिए हो रहा की 50 फीसद किसान कीटनाशकों का सुरक्षित इस्तेमाल करना ही नहीं जानते डाक्टरों के शोध में यह बात सामने आई है कि कीटनाशकों के असुरक्षित प्रयोग से किसान त्वचा , श्वसन और तंत्रिका तंत्र के रोगों की चपेट में आ रहे हैं.
50 प्रतिशत किसान जानकारी और जागरूकता के अभाव में कीटनाशक इस्तेमाल के समय सावधानी नहीं बरतते हैं.यह जानकरी किसानों पर किए गए शोध से सामने आई हैं. डॉ बीना सचान का कहना हैं कि अपनी सेहत के साथ खिलवाड़ कर रहे किसानों को जागरूक करने की जरुरत है .
यूपी के प्रयागराज में शादी की खुशियां मातम में बदली, फेरे से पहले ही हो गया मर्डर
झारखंड की नहर में डूबने से यूपी के दो युवकों की मौत, दोस्तों के साथ गए थे नहाने
प्रयागराज ADM के सामने उनके बेटे को रौंदते हुए निकली कार,बेटे की हुई मौत
लैप्रोस्कोपिक हर्निया सर्जरी पर राष्ट्रीय संगोष्ठी हुई आयोजित, विशेषज्ञों ने साझा किए अद्यतन अनुभव