Fatehpur News: सामूहिक धर्मांतरण मामले में 5 हजार पन्ने की चार्जशीट दाखिल, अब तक 7 आरोपी हो चुके हैं गिरफ्तार

फतेहपुर पुलिस ने सामूहिक धर्मांतरण मामले में आरोपित पादरी विजय मसीह सहित पांच लोगों को पकड़ कर जेल भेजा था. दो आरोपित भानु प्रताप और उसकी पत्नी अंजू रानी कोर्ट में हाजिर हुए थे. कुल 7 आरोपी जेल की सलाखों के पीछे हैं. अन्य आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी हो सकती है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 28, 2023 1:06 PM
an image

Fatehpur: प्रदेश के फतेहपुर जनपद में सामूहिक धर्मांतरण मामले में पुलिस ने कार्रवाई तेज हो गई है. सामूहिक धर्मांतरण के आरोप में पुलिस ने 7 आरोपितों समेत 44 लोगों के खिलाफ 5 हजार पन्ने की चार्जशीट को कोर्ट में दाखिल किया है. चार्जशीट में पादरी समेत सभी पर प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन समेत अन्य गंभीर आरोप लगे हैं. विवेचक ने कोर्ट में पादरी समेत अन्य आरोपितों के खातों में यूएसए व अन्य देशों की फंडिंग के सबूत आरोप पत्र के साथ पेश किए हैं.

अप्रैल 2022 को हुआ था धर्मांतरण पर हंगामा

फतेहपुर के हरिहरगंज चर्च में 14 अप्रैल 2022 को प्रलोभन देकर बड़ी संख्या में गरीब हिंदुओ के धर्मांतरण पर हंगामा हुआ था. जिस पर विहिप नेता हिमांशु दीक्षित की तहरीर पर पुलिस ने 34 लोगों को नामजद कर 60 के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी.

पुलिस ने सामूहिक धर्मांतरण मामले में आरोपित पादरी विजय मसीह, मनोज कुमार, अशोक कुमार, विक्रम सिंह, पूजा, विजय सिंह को पकड़ कर जेल भेजा था. दो आरोपित भानु प्रताप और उसकी पत्नी अंजू रानी कोर्ट में हाजिर हुए थे. कुल 7 आरोपी जेल की सलाखों के पीछे हैं. अन्य आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी हो सकती है.

Also Read: गोरखनाथ मंदिर के सुरक्षाकर्मियों पर हमले का आरोपी मुर्तजा दोषी करार, 30 को सजा पर सुनवाई, ISIS से था संपर्क
285 दिन बाद दाखिल हुई चार्जशीट

बता दें कि सामूहिक धर्मांतरण मामले में पुलिस ने 285 दिनों के बाद कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की है. इस दौरान पुलिस ने विवेचना में करीब 50 से अधिक गवाहों का बयान दर्ज किया है. इसके साथ ही कोर्ट में पुलिस ने साक्ष्य के रूप में चर्च से मिले धर्मपरिवर्तन कर चुके लोगों की सूची, दिए गए उपहार, धर्मांतरण के फोटो, बैंक खातों की डिटेल, धार्मिक प्रचार की वस्तएं समेत अन्य दस्तावेज सुपुर्द किए हैं. इसके साथ ही पुलिस ने साजिश रचने की धारा को भी विवेचन में बढ़ाया है. पुलिस ने 68 गवाहों के आधार पर 5 हजार पन्ने की चार्जशीट तैयार कर कोर्ट में दाखिल की है.

रिपोर्ट: आयुष तिवारी

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version