अलीगढ़ में सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के खिलाफ दी गई तहरीर, ये है मामला

अलीगढ़ के रघुवीरपुरी में रहने वाले अधिवक्ता बृजमोहन शर्मा भाजपा के नेता हैं. भाजपा नेता बृजमोहन शर्मा ने ज्ञानवापी मामले में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की टिप्पणी को आस्था के खिलाफ बताते हुए अधिवक्ता चेतन कुमार शर्मा, विपिन चौधरी, योगेश शर्मा आदि के साथ सिविल लाइंस थाने पहुंचे और तहरीर दी.

By Prabhat Khabar News Desk | May 20, 2022 5:40 PM
feature

Aligarh News: ‌समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के लिए अलीगढ़ के सिविल लाइंस थाने में तहरीर दी गई है.

अखिलेश यादव के खिलाफ अलीगढ़ में तहरीर

अलीगढ़ के रघुवीरपुरी में रहने वाले अधिवक्ता बृजमोहन शर्मा भाजपा के नेता हैं. भाजपा नेता बृजमोहन शर्मा ने ज्ञानवापी मामले में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की टिप्पणी को आस्था के खिलाफ बताते हुए अधिवक्ता चेतन कुमार शर्मा, विपिन चौधरी, योगेश शर्मा आदि के साथ सिविल लाइंस थाने पहुंचे और तहरीर दी.

Also Read: सपा से नाराजगी कायम रहेगी या बनाएंगे अपना दल, जेल से रिहाई के बाद आजम खां के फैसले पर सबकी निगाह
मंदिर पर अखिलेश यादव ने की थी टिप्पणी

बृजमोहन शर्मा द्वारा दी गई तहरीर में कहा गया कि 18 मई को समाचार पत्र में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने जानबूझकर हिंदू धर्म पर अशोभनीय टिप्पणी की थी, जिसमें उन्होंने कहा था कि हिंदू धर्म में यह है कि कहीं भी पत्थर रख दो. एक लाल झंडा रख दो, पीपल के पेड़ के नीचे, तो मंदिर बन जाएगा. भाजपा नेता बृजमोहन शर्मा का आरोप है कि अखिलेश यादव की इस टिप्पणी से सनातन धर्म के सम्मान व आस्था को ठेस पहुंची है, जिसके लिए अखिलेश यादव पर मुकदमा दर्ज होना चाहिए.

मामले की चल रही जांच

भाजपा नेता बृजमोहन शर्मा द्वारा अखिलेश यादव के खिलाफ दी गई तहरीर के बारे में सिविल लाइंस थाना इंस्पेक्टर प्रवेश राणा ने बताया कि तहरीर पर जांच चल रही है.

रिपोर्ट : चमन शर्मा

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version