Home Badi Khabar गोरखपुर शॉपिंग मॉल में लगी आग, तीन दर्जन दुकानें जलकर राख, दमकल कर्मियों ने छह घंटे की मशक्कत के बाद पाया काबू

गोरखपुर शॉपिंग मॉल में लगी आग, तीन दर्जन दुकानें जलकर राख, दमकल कर्मियों ने छह घंटे की मशक्कत के बाद पाया काबू

0
गोरखपुर शॉपिंग मॉल में लगी आग, तीन दर्जन दुकानें जलकर राख, दमकल कर्मियों ने छह घंटे की मशक्कत के बाद पाया काबू

Gorakhpur Fire: यूपी के गोरखपुर से बड़ी खबर सामने आमने आई है. गोला कस्बे में पास गुप्ता कॉम्प्लेक्स में आज सुबह भीषण आग लग गई. इस दौरान तीन दर्जन दुकानें जल गई. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है. मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंच गई. कड़ी मशक्कत के छह घंटे बाद आग पर काबू पाया गया है. फिलहाल आग से करोड़ों का नुकसान बताया जा रहा है.

गोरखपुर कॉम्प्लेक्स के पास लगी आग

दरअसल पूरा मामला गुलाब गुप्ता कॉम्प्लेक्स का है. जहां आधा दर्जन से अधिक लोगों की थोक एवं फुटकर की दुकानें हैं. कांप्लेक्स के तीसरे मंजिल पर स्वयंवर मैरिज हाल है. सुबह करीब 6:00 बजे कांप्लेक्स में बने दुकानों में आग लग गई. लोगों ने मौके पर पहुंच कर आग बुझाने का प्रयास किया. लेकिन देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया.

सूचना पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंच गई और आग पर काबू पाने की कोशिश में जुट गई. 6 घंटे बाद आग पर काबू पाया जा सका. मिली जानकारी के अनुसार आग में दीपचंद मद्धेशिया की कॉस्मेटिक एवं जनरल स्टोर की करीब एक दर्जन से अधिक दुकानें जल कर खाक हो गई.

Also Read: UP News: गोरखपुर प्रशासन जल्द ही 1400 एकड़ सीलिंग भूमि के गाटा नंबरों को करेगा सार्वजनिक इन लोगों को हुआ नुकसान

सूत्रों ने बताया उपेंद्र जायसवाल की चाय पत्ती की दुकान जलकर राख हो गई. आग की चपेट में संतोष तिवारी कपड़े की दुकान, पिंटू मद्धेशिया रेडीमेड कपड़े एवं फुटकर विक्रेता की दुकान राख हो गई. इसके अलावा अभय गुप्ता का मैरिज हाल भी जलकर खाक हो गया है. बताया जा रहा है कि करीब करोड़ से अधिक का सामान जलकर आग में राख हो गया है.

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version