UP News: बरेली में सपा को बड़ा झटका, पूर्व विधायक ने समर्थकों के साथ ज्वाइन की कांग्रेस, जानें वजह…

Bareilly News: समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक मास्टर छोटे लाल गंगवार समर्थकों के साथ कांग्रेस में शामिल हो गए हैं. उनको यूपी कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं सह प्रभारी तौकीर आलम, पूर्व मंत्री एवं मीडिया विभाग के प्रभारी नसीमुद्दीन सिद्दीकी और संगठन सचिव अनिल यादव ने सदस्यता ग्रहण कराई.

By Prabhat Khabar News Desk | September 21, 2022 8:19 AM
an image

Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली में समाजवादी पार्टी (SP) को सदस्यता अभियान के बीच बड़ा झटका लगा है. मंगलवार को बरेली की नवाबगंज विधानसभा के पूर्व विधायक मास्टर छोटे लाल गंगवार समर्थकों के साथ कांग्रेस में शामिल हो गए हैं. उनको यूपी कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं सह प्रभारी तौकीर आलम, पूर्व मंत्री एवं मीडिया विभाग के प्रभारी नसीमुद्दीन सिद्दीकी और संगठन सचिव अनिल यादव ने सदस्यता ग्रहण कराई.

पूर्व विधायक गंगवार के साथ पूर्व जिला पंचायत सदस्य, पूर्व प्रधान और बीडीसी सदस्यों को भी कांग्रेस की सदस्यता दिलाई. सपा छोड़कर कांग्रेस में आने वालों का जिलाध्यक्ष ने फूलों से स्वागत किया. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष एवं सांसद राहुल गांधी कि भारत जोड़ो यात्रा चल रही है. इसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हो रहे हैं. इसके साथ ही लोगों का जुड़ाव कांग्रेस पार्टी से हो रहा है. इससे प्रभावित होकर अन्य दलों के नेता कांग्रेस पार्टी में शामिल हो रहे हैं.

आने वाले दिनों में और भी दलों के बड़े नेता कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं. जोकि, कांग्रेस के संपर्क में हैं. इनके कांग्रेस पार्टी में आने से पार्टी और संगठन दोनों को मजबूती मिलेगी. जिसके सपा के नवाबगंज विधानसभा से विधायक रहे मास्टर छोटेलाल गंगवाल ने अपने सैकड़ों समर्थकों, पूर्व जिला पंचायत सदस्यों, पूर्व और वर्तमान ग्राम प्रधानों, पूर्व बीडीसी सदस्यों, समाज सेवियों के साथ लखनऊ स्थित उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय में राष्ट्रीय नेताओं की उपस्थिति में कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ली.

मास्टर छोटेलाल गंगवार 1996 में सपा से विधायक राजे थे. इसके साथ ही 1998 में सपा के टिकट पर बरेली लोकसभा का चुनाव लड़ा था. मगर, लोकसभा चुनाव हार गए थे. कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष मिर्जा अशफाक सकलैनी ने बताया कि, उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के लखनऊ स्थित कार्यालय पर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

पूर्व विधायक समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता मास्टर छोटे लाल गंगवार ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ली. इस दौरान अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव उत्तर प्रदेश के सह प्रभारी तौकीर आलम, पूर्व मंत्री उत्तर प्रदेश मीडिया विभाग के चेयरमैन नसीमुद्दीन सिद्दीकी, उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के संगठन सचिव अनिल यादव उपस्थित रहे. इसके अलावा जिला प्रवक्ता पंडित राज शर्मा, जिला कोषाध्यक्ष कमरुद्दीन सैफी, जिला महासचिव जिया उर रहमान आदि भी मौजूद थे.

रिपोर्ट: मुहम्मद साजिद, बरेली

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version