Home Badi Khabar UP News: आगरा में जी-20 की तैयारियां तेज, डीएम ने सामाजिक संस्थाओं व जनप्रतिनिधि से मांगे सुझाव

UP News: आगरा में जी-20 की तैयारियां तेज, डीएम ने सामाजिक संस्थाओं व जनप्रतिनिधि से मांगे सुझाव

0
UP News: आगरा में जी-20 की तैयारियां तेज, 
डीएम ने सामाजिक संस्थाओं व जनप्रतिनिधि से मांगे सुझाव

Agra News: आगरा, जी 20 देशों के प्रतिनिधिमंडल के दौरे की तैयारियों के लिए जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में एक सभा संपन्न हुई. जिसमें जिलाधिकारी ने शहर के विभिन्न गणमान्य व्यक्तियों, सांस्कृतिक, व्यापारिक व अन्य सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारियों से शहर को सांस्कृतिक, हॉर्टिकल्चर ब्यूटीफिकेशन, पेंटिंग, साज-सज्जा हेतु सलाह सुझाव देने की अपील की.

कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई बैठक में जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने बताया कि भारत को जी-20 देशों के समूह की अध्यक्षता प्रदान की गई है. उक्त समूह विश्व की 85% अर्थव्यवस्था का नियंत्रण करता है. ऐसे जी-20 देशों के समूह का प्रतिनिधिमंडल का आगमन आगरा में प्रस्तावित है. यह शहर के लिए गर्व की बात है.

उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश मंडल के दौरे हेतु हम सभी को एक साथ मिलकर प्रयास करना है. क्योंकि प्रतिनिधिमंडल यहां से हमारे देश के बारे में जो धारणा लेकर जाएगा वह हमारे व्यापार, रोजगार, सांस्कृतिक छवि को प्रभावित करेगा. इसी वजह से शहर को सांस्कृतिक, हॉर्टिकल्चर ब्यूटीफिकेशन, पेंटिंग, साज-सज्जा हेतु सुझाव देने के लिए आप सभी को आमंत्रित किया गया है.

Also Read: आगरा में हुई इंटरनेशनल कराटे चैंपियनशिप में पलामू के खिलाड़ियों ने दिखाया दम, जीते दो गोल्ड मेडेल
जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने क्या कहा

बैठक में नगर आयुक्त टीकाराम फुंडे ने जी 20 देशों के प्रतिनिधिमंडल के दौरे की तैयारियों की प्रोजेक्ट रिपोर्ट भी प्रस्तुत की. जिसमें उन्होंने बताया कि शहर के 6 स्थानों दिल्ली, कानपुर, अलीगढ़ और ग्वालियर रोड पर स्वागत द्वार बनाए जाएंगे. व विभिन्न चौराहों, रोड, प्रतिमाओं, पार्क का सौंदर्यीकरण और सभी बिल्डिंग में एकरूपता लाने को एक रंग से पुताई व एक से साइन बोर्ड लगाए जाएंगे. वहीं शहर के एक चौराहे को जी-20 चौराहा के रूप में विकसित किया जाएगा. जिसके लिए उन्होंने लोगों से सुझाव मांगे हैं.

वहीं उन्होंने कहा कि होली का त्योहार आने पर लोग शहर भर में अपने होर्डिंग लगवाते हैं. लेकिन इस बार शहर में अनाधिकृत होर्डिंग नहीं लगने चाहिए. साथ ही चौराहों पर घूमने वाले भिखारियों पर भी रोक लगाने के निर्देश दिए हैं.

ये लोग रहे शामिल

जी-20 सम्मेलन की तैयारियों को लेकर कलेक्ट्रेट सभागार में हुई बैठक में एडीए उपाध्यक्ष चर्चित गौंड़, मुख्य विकास अधिकारी ए मनिकन्डन, अपर जिलाधिकारी (नगर) अंजनी कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी (प्रो.) हिमांशु गौतम, सिटी मजिस्ट्रेट आनंद सिंह सहित शहर की विभिन्न संस्थाओं आगरा व्यापार मण्डल, रामलीला कमेटी, नेशनल चैम्बर ऑॅफ इण्डस्ट्री, इण्डिया राइजिंग, आगरा क्लब, रोटरी क्लब, आगरा टूरिस्ट वेलफेयर, प्रेरणा ऐसो, आगरा कलेक्ट्रेट बार ऐसो, पंजाबी सभा, डा बीआर अम्बेडकर यूनिवर्सिटी, दयालबाग डीम्ड यूनिवर्सिटी के प्रतिनिधियों सहित शहर के अनेक विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधि शामिल रहे.

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version