गंगा एक्सप्रेसवे बना फाइटर जेट्स की लैंडिंग का गवाह
शाहजहांपुर जिले में गंगा एक्सप्रेसवे पर बनी 3.9 किमी लंबी एयरस्ट्रिप पर आज और कल भारतीय वायुसेना एयर शो कर रही है. इस अभूतपूर्व शक्ति प्रदर्शन में राफेल, मिराज-2000, जगुआर, SU-30 MKI, मिग-29, AN-32, C-130J सुपर हरक्यूलिस और MI-17 V5 हेलिकॉप्टर जैसे घातक विमान हिस्सा ले रहे हैं.
इस एक्सरसाइज़ का उद्देश्य युद्धकाल जैसी परिस्थिति में एक्सप्रेसवे को वैकल्पिक रनवे के रूप में इस्तेमाल करने की तैयारी को परखना है. गंगा एक्सप्रेसवे, यमुना, पूर्वांचल और लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे के बाद उत्तर प्रदेश का चौथा ऐसा एक्सप्रेसवे बन गया है जहां फाइटर जेट्स की लैंडिंग संभव है. कुल 12 एक्सप्रेसवे को इस तरह के सैन्य अभ्यास के लिए चिन्हित किया गया है.
अरब सागर में नौसेना की वॉर एक्सरसाइज़
भारतीय नौसेना इस समय अरब सागर में बड़े स्तर पर वॉर एक्सरसाइज़ कर रही है, जो पाकिस्तान के बेहद करीब, सिर्फ 85 नॉटिकल मील दूर हो रही है. इस अभ्यास के दौरान मीडियम रेंज सरफेस-टू-एयर मिसाइल (MRSAM) और एंटी शिप मिसाइल का सफल परीक्षण हो चुका है. इससे पहले भारतीय नौसेना ने 30 अप्रैल से 3 मई के बीच 4 ग्रीन NOTAM (नोटिस टू एयरमेन) जारी किए हैं, जो युद्धाभ्यास के लिए आरक्षित क्षेत्र को दर्शाते हैं.