अमेरिका के नंबर से आई कॉल पर मिली धमकी
प्राथमिकी के अनुसार, 1 सितंबर की रात करीब 11.30 बजे अमेरिका के एक अज्ञात नंबर से एक मिस्ड व्हाट्सएप कॉल प्राप्त हुई थी. जब शिकायतकर्ता ने वापस कॉल करने का प्रयास किया, तो कॉल कनेक्ट नहीं हो सकी. इसके बाद 2 सितंबर को शाम करीब 7 बजे इसी नंबर से एक और कॉल आई, और दूसरी तरफ के व्यक्ति ने खुद की पहचान एक स्टीफ़न ग्रांट के रूप में बताई, और डॉक्टर अकेला से लगभग पांच मिनट तक बात की.
कन्हैया कुमार और उमेश कोल्हे की तरह सजा की धमकी
प्राथमिकी से मिली जानकारी के अनुसार, फोन करने वाले ने कन्हैया कुमार और उमेश कोल्हे (जिनका सिर काट के मार दिया गया) का उल्लेख किया और कहा कि उन दोनों के समान ही परिणाम होगा. फोन करने वाले ने कहा, ‘गुस्ताख ए रसूल की एक ही साजा. सर तन से जुदा, सर तन से जुगा,’ इसके साथ ही कहा कि, मेरे लोग आपकी हर हरकत पर नजर रख रहे हैं.’
फोन पर भेजीं तीन तस्वीरें
दरअसल, कॉल करने वाले युवक ने कन्हैया कुमार और उमेश कोल्हे का नाम लेकर इसलिए डराया था, क्योंकि महाराष्ट्र के अमरावती के एक फार्मासिस्ट कोल्हे की जून में दो लोगों ने चाकू मारकर हत्या कर दी थी. इसके अलावा राजस्थान के उदयपुर में दिन दहाड़े कन्हैया लाल नाम के एक दुकानदार की हत्या कर दी गई थी. फोन करने वाले ने डॉक्टर अकेला के व्हाट्सएप नंबर पर कथित तौर पर तीन तस्वीरें भी भेजीं. हालांकि शिकायतकर्ता ने नंबर पर कई कॉल करने की कोशिश की, लेकिन कॉल कनेक्ट नहीं हो सकीं.