Global Investors Summit 2023: यूपी में ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट 2023 का शुक्रवार को पीएम नरेंद्र मोदी करेंगे. देश-विदेश के नामी उद्योगपति इस समिट में शामिल हो रहे हैं. इस समिट में 25 लाख करोड़ रुपये इन्वेस्टमेंट का लक्ष्य रखा गया है. समिट में आने वाले मेहमानों के लिये पूरे लखनऊ को सजाया-संवारा गया है. खासतौर से सीएम आवास से लेकर कार्यक्रम स्थल वृंदावन योजना रात को सितारों की तरह जगमगाता है. हर खंभे-पेड़ों को बिजली की झालरों से सजाया गया है. नमस्ते और तितली की आकृतियों की लाइटें लगायी गयी हैं. चौराहों कलाकृतियां लगी है. वर्टिकल गार्डन, गमले पूरे रास्ते पर अलग ही छटा बिखेर रहे हैं.
संबंधित खबर
और खबरें