GIS 2023 के लिए दुल्हन की तरह सजा लखनऊ, पीएम नरेंद्र मोदी आज करेंगे उद्घाटन, देखें VIDEO

यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 शुक्रवार 10 फरवरी से शुरू हो रहा है. 10 से 12 फरवरी तक चलने वाले तीन दिवसीय इस समिट के उद्घाटन से पहले पूरे शहर को दुल्हन की तरह सजाया गया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पूरी टीम इस इन्वेस्टर समिट को ऐतिहासिक बनाने में दिन रात जुटी हुई है.

By Amit Yadav | February 10, 2023 7:48 AM
an image

Global Investors Summit 2023: यूपी में ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट 2023 का शुक्रवार को पीएम नरेंद्र मोदी करेंगे. देश-विदेश के नामी उद्योगपति इस समिट में शामिल हो रहे हैं. इस समिट में 25 लाख करोड़ रुपये इन्वेस्टमेंट का लक्ष्य रखा गया है. समिट में आने वाले मेहमानों के लिये पूरे लखनऊ को सजाया-संवारा गया है. खासतौर से सीएम आवास से लेकर कार्यक्रम स्थल वृंदावन योजना रात को सितारों की तरह जगमगाता है. हर खंभे-पेड़ों को बिजली की झालरों से सजाया गया है. नमस्ते और तितली की आकृतियों की लाइटें लगायी गयी हैं. चौराहों कलाकृतियां लगी है. वर्टिकल गार्डन, गमले पूरे रास्ते पर अलग ही छटा बिखेर रहे हैं.

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version