लंदन में भारतीय उच्चायोग में गूंजा जन गण मन… गोरखपुर के सांसद रवि किशन हुए शामिल

सांसद रवि किशन ने 75वें स्वतंत्रता दिवस पर लंदन स्थित भारतीय उच्चायोग कार्यालय में झंडारोहण किया. इस मौके पर उनके साथ उनकी पत्नी और बेटी भी शामिल हुई. रवि किशन ने कहा, ‘मेरे साथ ही समस्त देश के लिए यह गौरव का क्षण था. आजादी के अमृत महोत्सव के कार्यक्रम में जन-जन सहभागी हुआ.’

By Prabhat Khabar News Desk | August 16, 2022 4:42 PM
an image

Gorakhpur News: स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लंदन की धरती पर भारतीय उच्चायोग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में गूंजा जन गण मन…फिल्म स्टार और गोरखपुर के सांसद रवि किशन ने 75वें स्वतंत्रता दिवस पर लंदन स्थित भारतीय उच्चायोग कार्यालय में झंडारोहण किया. इस मौके पर उनके साथ उनकी पत्नी और बेटी भी शामिल हुई. रवि किशन ने कहा, ‘मेरे साथ ही समस्त देश के लिए यह गौरव का क्षण था. आजादी के अमृत महोत्सव के कार्यक्रम में जन-जन सहभागी हुआ और लोगों ने विकसित भारत बनाने का संकल्प भी लिया है.’

गोरखपुर के सांसद रवि किशन शुक्ला आजादी के 75 वर्ष पर आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम में भारतीय उच्चायोग लंदन में भारत से दूर भारत की स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ में शामिल हुए. इस दौरान उनकी पत्नी और बच्चे भी मौजूद रहे. आईएनएस तरंगिणी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सांसद रवि किशन शुक्ला को शामिल होने का आमंत्रण मिला था. वहीं, वे गोरखपुर में नौका बिहार के नौकायान जेट्टी पर आयोजित एक लाख लोगों के सामूहिक राष्ट्रगान कार्यक्रम में सांसद ऑनलाइन शामिल हुए. उन्होंने लंदन से ही गोरखपुर के कार्यक्रम में जुड़कर सामूहिक रूप से राष्ट्रगान और राष्ट्रगीत गाया.

सांसद रवि किशन ने कहा कि लंदन में रहने वाले गर्वित भारतीयों के साथ मुझे परिवार के साथ स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ पर इस आयोजन में आई एन एस तरंगिणी के कमांडिंग ऑफिसर सीडीआर प्रवीण कुमार और भारत के कार्यवाहक उच्चायुक्त सुजीत घोष द्वारा मुझे आमंत्रण किया गया था. उन्होंने कहा कि लंदन की धरती पर भारत माता का जयघोष भारतीयों के लिए गौरव की बात है.

रिपोर्ट : कुमार प्रदीप

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version